DehradunHealthUttarakhand

(VIDEO) योग की राष्ट्रीय कार्यशाला में बोले धीरेन्द्र पंवार,”पूरी दुनिया के लिये आध्यात्मिक ऊर्जा का केंद्र है उत्तराखंड”

“यूके तेज़” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिये व्हाट्सएप्प मैसेज करें

रजनीश सैनी 80770-62107

देहरादून : डोईवाला के लाल तप्पड़ स्थित जगन्नाथ विश्वा कॉलेज द्वारा योग और मर्म चिकित्सा के एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया ।

जिसमें योग,आध्यात्म और मर्म चिकित्सा के महत्व को बताया गया।

ब्रह्मलीन स्वामी हंसदेवाचार्य की स्मृति में “योग और मर्म चिकित्सा” की एक दिवसीय

राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी धीरेन्द्र सिंह पंवार ने बतौर मुख्य अतिथि किया।

धीरेन्द्र पंवार ने कहा कि,”उत्तराखंड योग और आध्यात्म की धरती है।यहां के कण-कण में दिव्यता का दर्शन होता है।

आप विडियो देखियेगा :—

उत्तराखंड पूरी दुनिया के लिए आध्यात्मिक ऊर्जा का केंद्र है।

प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने पतंजलि के योग को पूरी दुनिया के कोने-कोने में पहुंचाने का महत्वपूर्ण कार्य किया है।

जिसकी बदौलत आज योग लोगों की जीवनचर्या का एक अहम हिस्सा बन चुका है।

विशिष्ट अतिथि महंत अरुणदास महाराज ने कहा कि,”भारतीय संस्कृति में योग अभिन्न हिस्सा रहा है।

आज युवा कॉलेज में योग के कोर्स करके देश-दुनिया में अपना योगदान दे रहे हैं।

हिमालयन गढ़वाल विश्व विद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अरुण कुमार ने बताया

कि,”हमारे शरीर में 107 मर्म स्थान हैं जिनको स्टिमुलेट करके गर्दन, पीठ, कमर व पैर दर्द सहित कईं बड़े रोगों का आसानी से ईलाज किया जा सकता है।

आज मर्म चिकित्सा का महत्त्व तेजी से बढ़ता जा रहा है।

जगन्नाथ विश्वा कॉलेज के एमडी जयपाल गाँधी ने भारतीय योग और दर्शन के विभिन्न पहलूओं पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी धीरेन्द्र सिंह पंवार,महंत लोकेशदास महाराज,महंत अरुणदास महाराज,

हिमालयन गढ़वाल विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अरुण कुमार,जगन्नाथ विश्वा कॉलेज के एमडी जयपाल गाँधी,

डायरेक्टर कविता नागपाल गाँधी,विभागाध्यक्ष फूल सिंह,भाजपा मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल,

प्रधान अनिल पाल,गुरजीत सिंह लाड़ी,अमित गाँधी,विवेक शर्मा आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!