“यूके तेज़” न्यूज़ चैनल से जुड़ने के लिये व्हाट्सएप्प मैसेज करें
रजनीश सैनी 80770-62107
देहरादून : सूबे के काबीना मंत्री हरक सिंह रावत अपने संबोधन में वाकपटुता और हास्य के अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं।
ऐसा ही एक वाकया पेश आया जब बीते दिनों वो देहरादून के नेहरूग्राम में एक लोकार्पण कार्यक्रम में भाग ले रहे थे।
एक विभाग के महानिदेशक के रिटायरमेंट का जिक्र करते-करते
उनका ध्यान मंच पर बैठे एक अपर सचिव,आईएएस अधिकारी के गंजे सिर की तरफ गया
तो उन्हें अपना किस्सा याद आ गया।
आप विडियो देखियेगा :—-
हरक सिंह रावत ने बताया कि एक दिन मैं सीएमआई हॉस्पिटल गया हुआ था,किसी को देखने गया था।
डॉक्टर जैन के साथ बैठ गया।चाय-वाय पी रहे थे ,
तो चाय-वाय पीते हुए मैंने उनसे कहा डॉक्टर साहब मेरे बाल कुछ कम हो रहे हैं,झड़ रहे हैं।
कुछ दवाई बता दो।
अब जैसे ही मैंने ये बोला उनसे ,फिर मैंने उनके सिर की तरफ देखा………..फिर मैंने उनसे कहा डॉक्टर साहब
……अगर आप मुझे दवाई बताने वाले होते तो पहले अपने बालों का ईलाज न करा लेते।
तो बालों का तो ऐसा है कि किसके कब झड़ जाएं पता थोड़े ही चलता है।
उनके इस किस्से को सुन लोग ठहाके लगाकर हंस पड़े।