CrimeDehradunExclusive

( विडियो देखिये ) ब्रेकिंग : डोईवाला की एक और दुकान में चोरी

 “यूके तेज़” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिए व्हाट्सप्प मैसेज करें

रजनीश सैनी 80770-62107

देहरादून : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की विधानसभा डोईवाला आजकल चोरी की घटनाओं को लेकर चर्चाओं में है।

घरों और दुकानों में चोरियों का सिलसिला जारी है।

आप विडियो देखियेगा :—–

डोईवाला पुलिस को अभी खत्ता वार्ड-14 की एक दुकान में चोरी के अभियुक्तों पर

कार्यवाही किये 48 घंटे भी नही बीते थे

कि चोरों ने एक और चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया है।

बीती रात आर्यनगर की एक दुकान में चोरी हो गयी है

सौंग पुल के नजदीक सार्थक पेट्रोल पंप से कुछ ही दुरी पर

आकाश प्रोविजन स्टोर में कल रात ये घटना घटी है।

दुकान स्वामी आकाश वर्मा पुत्र गंगाराम ने बताया कि

आज सुबह जब उसने दुकान का ताला खोला तो देखा की दुकान की छत की टीन उखड़ी हुई है।

दुकान का सामना इधर-उधर बिखरा पड़ा है।

चोर उसके दुकान से नगदी और कुछ सामान सहित अनुमानित कुल 11,000 रुपये की चोरी कर गए हैं।

आकाश वर्मा की सूचना पर डोईवाला पुलिस ने वारदात का जायजा लिया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!