CrimeDehradun

खत्ता में मनीष पाल की दुकान से चोरी के आरोपी पकडे ,नाबालिग हैं आरोपी

“यूके तेज़” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिये व्हाट्सएप्प मैसेज करें

रजनीश सैनी 80770-62107

देहरादून : डोईवाला पुलिस ने खत्ता के मनीष पाल की दुकान में हुई चोरी के आरोपी को पकड़ने का दावा किया है।

डोईवाला में 3 अगस्त को शुरू हुआ चोरियों का सिलसिला

डोईवाला पुलिस के लिए एक बड़ा सरदर्द बना हुआ है।

आये दिन चोरी की घटनाओं से मुख्यमंत्री की विधानसभा के साथ ही

पुलिस को भी किरकिरी का सामना करना पड़ रहा है।

डोईवाला कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह गुसाईं ने जानकारी देते हुए बताया है कि

डोईवाला के खत्ता गांव के मनीष पाल की दुकान में चोरी के आरोप में दो किशोरों को गिरफ्तार किया है।

ये दोनों आरोपी पुलिस ने डोईवाला की केशवपुरी के रामलीला ग्राउंड से गिरफ्तार किये हैं।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ये दोनों किशोर चोरी के आरोप में पहले भी जेल जा चुके हैं।

ऐसे दिया चोरी की घटना को अंजाम :—–

इन दोनों किशोरों ने सबसे पहले वार्ड-14 खत्ता के बग्गा जनरल स्टोर के सामने वाले

पीडब्लूडी के ड्राइवर संजय के घर से एक साइकिल चोरी की

जिसके बाद इन्होने सुधीर बग्गा की दुकान के ताले तोड़े

लेकिन डबल लॉक लगा होने के कारण ये चोरी की साइकिल से मनीष पाल की दुकान पहुंचे

और चोरी की वारदात की।

सुधीर बग्गा की दुकान से मनीष पाल की दुकान तक पहुंचने के दौरान

ये खत्ता के एक व्यक्ति के सीसीटीवी कैमरे में आ गये

जिस आधार पर पुलिस ने इन्हें शिनाख्त कर पकड़ लिया।

चूंकि दोनों ही आरोपी किशोर हैं इसलिए जुवेनाइल एक्ट के अनुसार ही पुलिस अपनी कार्यवाही को अमल में लायेगी।

पुलिस ने दोनों आरोपियों से चोरी के 325 रुपये और चांदी के सिक्के,पायजेब इत्यादि सामान बरामद किया है।

गौरतलब है कि डोईवाला में हुई चोरी की 18 वारदात के

असली मुजरिम अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर ही हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!