DehradunExclusiveUttarakhand

शिव प्रसाद सेमवाल उत्तराखंड वेब मीडिया एसोसिएशन के निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित,महासचिव पद पर 13 को निर्वाचन

“यूके तेज़” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिये व्हाट्सएप्प मैसेज करें

रजनीश सैनी 80770-62107

देहरादून : देश में तेजी से मेनस्ट्रीम मीडिया के रूप में उभरते ‘वेब मीडिया’ के पत्रकारों ने उत्तराखंड में एकजुट होकर उत्तराखंड वेब मीडिया एसोसिएशन का गठन किया है।

आज के तेजी के दौर में अब लोगों के पास फुर्सत से बैठकर घंटो टीवी पर न्यूज़ देखने का समय होना काफी कम हो गया है।

ऐसे में पब्लिक भरोसेमंद न्यूज़ वेबसाइट की न्यूज़ को ही देखना पसंद कर रही है।

उत्तराखंड वेब मीडिया एसोसिएशन के निर्वाचन अधिकारी अवधेश नौटियाल ने

आज पत्रकारों को जानकारी देते हुये बताया कि चुनाव की प्रक्रिया के तहत कुल 21 आवेदन प्राप्त हुये।

तीनो निर्वाचन अधिकारियों (अवधेश नौटियाल,सुनील गुप्ता और मनीष वर्मा) की जाँच में सभी नामांकन पत्र वैध व सही पाये गये।

अध्यक्ष पद पर शिव प्रसाद सेमवाल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष पर मनोज इष्टवाल,कोषाध्यक्ष पर राकेश बिजल्वाण सहित अन्य पदों पर भी निर्विरोध निर्वाचित हुये हैं

जबकि महासचिव पद पर दो नामांकन प्राप्त होने पर तय निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार आगामी 13 अक्टूबर को देहरादून में चुनाव होना है।

निर्वाचन अधिकारी अवधेश नौटियाल ने बताया कि

महासचिव पद पर अलोक शर्मा और संजीव पंत के दावे के चलते 13 अक्टूबर को वोटिंग होगी

जिसमें प्रदेश भर के वेब मीडिया एसोसिएशन के सदस्य अपने मत का प्रयोग करेंगें।

ये चुने गये हैं निर्विरोध :—–

अध्यक्ष —शिव प्रसाद सेमवाल,

वरिष्ठ उपाध्यक्ष —मनोज इष्टवाल,

कोषाध्यक्ष —-राकेश बिजल्वाण,

संगठन मंत्री —-दीपक धीमान ,

प्रदेश मीडिया प्रभारी—-रजनीश सैनी,

सोशल मीडिया प्रभारी —-स्वप्निल,

सह संगठन मंत्री —अमित आनंद,

उपाध्यक्ष —राजकुमार राणा और विनय भट्ट,

सह-सचिव —घनश्याम जोशी,सोमपाल सिंह,

सह-मीडिया प्रभारी —आशीष नेगी और अमित अमोली,

संयोजक गढ़वाल मंडल——शबनम कुरैशी,सुदीप पंचभैय्या और भूपेश्वर पैन्यूली,

संयोजक कुमाऊँ मंडल—अनिल शाह,अंजू बिष्ट,नवीन चंद जोशी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!