“यूके तेज़” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिये व्हाट्सएप्प मैसेज करें
रजनीश सैनी 80770-62107
देहरादून : आज शाम भानियावाला तिराहे पर बस की इंतज़ार कर रहा एक व्यक्ति स्थानीय व्यक्ति के ट्रक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया है।
व्यक्ति की हालत नाजुक बनी हुई है।
घायल को जॉलीग्रांट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शाम डोईवाला के बस स्टैंड रोड़ निवासी एक स्थानीय व्यक्ति
अपने ट्रक संख्या UP 07 D 4727 में आलू -प्याज इत्यादि सामग्री भरकर
जीवनवाला में लगने वाले साप्ताहिक बाजार (हाट) के लिये निकला।
भानियावाला तिराहे पर दीपक सैनी पुत्र हरपाल सैनी निवासी भानियावाला हरिद्वार जाने के लिये बस की इंतजार कर रहा था।
इसी दौरान सामान से लदा यह ट्रक दीपक सैनी के ऊपर चढ़ गया
जिससे दीपक का कमर से नीचे का हिस्सा बुरी तरह कुचला गया।
डॉक्टरों ने बताया कि पैरों के फ्रैक्चर के अलावा किडनी इत्यादि नाजुक अंग भी गंभीर रूप से प्रभावित हैं।
घायल की हालत बेहद चिंताजनक बतायी जा रही है।
घायल दीपक सैनी भानियावाला निवासी हरपाल सैनी का छोटा पुत्र है
जो हरिद्वार में सिंचाई विभाग में जेई के पद पर कार्यरत बताया जा रहा है।