“यूके तेज़” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिये व्हाट्सएप्प मैसेज करें
रजनीश सैनी 80770-62107
देहरादून : बीती रात जॉलीग्रांट पुलिस चौकी अंतर्गत सड़क दुर्घटना में एक स्थानीय युवक की मृत्यु हो गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल रात लगभग 9 बजे जॉलीग्रांट पेट्रोल पंप के पास एक कार और बाइक का एक्सीडेंट हो गया।
ग्रे कलर की मारुती आल्टो कार संख्या UA 07 N 3739 से टक्कर लगने पर बाइक सवार राजीव सजवाण गिर पड़ा।
स्थानीय व्यक्तियों की मदद से राजीव सजवाण को हिमालयन हॉस्पिटल ले जाया गया
जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
इस एक्सीडेंट में राजीव सजवाण (उम्र 25 वर्ष) पुत्र गुलाब सिंह सजवाण की मृत्यु हुई है।
मृतक राजीव सजवाण लालतप्पड़ इंडस्ट्रियल एरिया में एक्वागार्ड में प्राइवेट जॉब करता था।
जॉलीग्रांट पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त आल्टो कार को अपने कब्जे में ले लिया है।
न्यूज़ कंपोज़ किये जाने तक पुलिस अपनी कार्यवाही में जुटी हुई थी।