DehradunExclusiveHaridwarNationalPoliticsUttarakhand

Uttarakhand Election 2022 Gangolihat : 45 गंगोलीहाट से ये प्रत्याशी जीत सकता है विधानसभा चुनाव

Uttarakhand Election 2022 Gangolihat

उत्तराखंड की 70 विधानसभा में से एक है पिथौरागढ़ जिले की 45 गंगोलीहाट विधानसभा45 गंगोलीहाट विधानसभा.

2022 के विधानसभा चुनाव के लिये 14 फरवरी को मतदान किया गया है अब 10 मार्च 2022 को इसके नतीजे आने हैं.

यूके तेज के वरिष्ठ पत्रकार रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’ ने चुनाव का विश्लेषण किया है जिसके आधार पर वो बताने जा रहे हैं संभावित प्रत्याशी जो इस सीट से इलेक्शन जीत सकता है. पेश है रिपोर्ट

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

पिथौरागढ़गंगोलीहाट एक तरफ सरयू और दूसरी तरफ रामगंगा नदी है. इस सीट पर अनुसूचित जाति के मतदाता अच्छी-खासी तादाद में हैं करीबन 35 फीसदी वोटर अनुसूचित जाति के हैं. अन्य पिछड़ा वर्ग के मतदाता भी यहां उल्लेखनीय संख्या में निवास करते हैं. इस विधानसभा में 107371 मतदाता हैं

Uttarakhand Election 2022 Gangolihat 

45 गंगोलीहाट का चुनावी रिकॉर्ड  

वर्ष 2002 नारायण राम आर्य (कांग्रेस)
वर्ष 2007 जोगाराम टम्टा (बीजेपी)
वर्ष 2012 नारायण राम आर्य (कांग्रेस)
वर्ष 2017 मीणा गंगोला (बीजेपी)

 गंगोलीहाट से जो जीता उसकी बनी सरकार

उत्तराखंड राज्य बनने के बाद अस्तित्व में आयी गंगोलीहाट विधानसभा अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट है साल 2002 के पहले चुनाव में कांग्रेस के नारायण राम ने भाजपा के जोगाराम टम्टा को 470 वोट के अंतर से हराया था.

साल 2007 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के जोगाराम टम्टा ने कांग्रेस के नारायण राम टम्टा को 2790 मत के अंतर से हराया था.

साल 2012 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर बाजी पलटी और कांग्रेस के नारायण राम आर्य चुनाव जीते उन्होंने भाजपा की गीता ठाकुर को 7880 वोट से हराया साल 2017 के चुनाव में कांग्रेस ने जहां एक बार फिर नारायण राम आर्य पर भरोसा जताते हुये उन्हें चुनाव के मैदान में उतारा वहीं बीजेपी ने मीना गंगोला को चुनाव लड़ाया 805 वोट के अंतर से मीना गंगोला विजयी रही.

पिछले चुनाव 2017 का परिणाम

र्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में 54.92 % मतदान हुआ था बीजेपी की मीना गंगोला ने कांग्रेस के नारायण राम आर्य को 805 वोट के अंतर से हराया था मीणा गंगोला को 20418 और नारायण राम आर्य को 19613 मत प्राप्त हुये थे

Uttarakhand Election 2022 Gangolihat

बीजेपी ने काटा मीना गंगोला का टिकट

यूं तो मीना गंगोला की छवि एक बोल्ड नेत्री की है उनकी बेटी ब्लॉक प्रमुख हैं लेकिन वो पार्टी-संगठन के भीतर अपनी व्यक्तिगत कोई टीम खड़ी नही कर पायी हैं.

उनके कार्यकाल में अधिक काम भी नही हो पाये.
परिवार वाद की छवि से वो घिरी रही है उनकी बेटी ब्लॉक प्रमुख है तो अधिकतर सरकारी कार्यों में उनके पति की भी भूमिका बतायी जाती है.

विरोध-प्रदर्शन से फजीहत

गंगोलीहाट विधानसभा में 3 से 6 महीने लंबे विरोध प्रदर्शन हुये हैं. 13 अक्टूबर 2021 के गंगोलीहाट के एक विरोध प्रदर्शन में तो विधायक मीना गंगोला को ही बंधक बना लिया गया था.

ये प्रदर्शनकारी 3 महीने से क्रमिक अनशन कर रहे थे इस प्रदर्शन में दो दर्जन से अधिक गांवों के लोग शामिल थे 24 गांवों की 10000 की आबादी एक छोटी सड़क से वंचित थी मड़कनाली से सुरखाल पाठक तक 10 किलोमीटर की सड़क बननी है जिसका वायदा सरकार के द्वारा 2015 में किया गया था.

बेलपट्टी के ग्रामीणों ने 151 दिनों के क्रमिक अनशन के बाद 10 दिसंबर 2021 से आमरण अनशन शुरू किया और 18 दिसंबर 2021 को शनिवार के दिन पुरे गंगोलीहाट बाजार को बंद किया जिसमें स्थानीय व्यापार संघ ने उनका साथ दिया.

कांग्रेस प्रत्याशी खजान चंद्र गुड्डू

2017 के विधानसभा चुनाव से पहले खजान चंद्र गुड्डू कांग्रेस पार्टी छोड़कर टिकट की आस में भाजपा में शामिल हुये थे लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने मीना गंगोला को अपना पार्टी प्रत्याशी घोषित किया था.

खजान चंद्र गुड्डू का कहना था कि भाजपा के प्रदेश नेतृत्व ने उन्हें गंगोलीहाट से टिकट का भरोसा दिया था लेकिन वो अपनी बात से पीछे हट गये हैं खजान गुड्डू 2017 का चुनाव निर्दलीय लड़े और तीसरे नंबर पर रहते हुये 10000 से अधिक मत प्राप्त किये थे.

निर्दलीय चुनाव लड़ने पर भाजपा ने उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया था अब खजान चंद्र गुड्डू 2022 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी है.

भाजपा के हुये नारायण राम आर्य

वर्ष 2002 और 2012 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतकर विधायक रहने वाले नारायण राम आर्य ने यूं तो पहले राजनीति से संन्यास की बात कही थी लेकिन जब बीजेपी के प्रत्याशी फकीर राम टम्टा के चुनाव प्रचार के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जनसभा के लिए यहां पहुंचे तो नारायण राम आर्य ने बीजेपी ज्वाइन कर ली.

भाजपा का मानना है कि नारायण राम आर्य के जुड़ने से बीजेपी को इस सीट पर मजबूती मिली है.

2022 विधानसभा चुनाव

भारतीय जनता पार्टी ने वर्तमान पार्टी विधायक मीना गंगोला का टिकट काटकर फकीर राम टम्टा को अपना पार्टी प्रत्याशी बनाया है वह समाज कल्याण अनुश्रवण समिति के उपाध्यक्ष रहे हैं वह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पुराने कार्यकर्त्ता हैं.

कांग्रेस ने एक बार फिर खजान चंद्र गुड्डू को यहां से टिकट दिया है आम आदमी पार्टी ने बबीता चंद्र को अपना पार्टी कैंडिडेट बनाया है .

Uttarakhand Election 2022 Gangolihat 

मतदान प्रतिशत

गंगोलीहाट (आरक्षित) विधानसभा में कुल 55.39% मतदान रहा.
102791 मतदाताओं में से 56240 मतदाताओं ने अपने वोट डालें.
26753 पुरुष मतदाताओं और 29670 महिला मतदाताओं ने अपने वोट डाले.
पोस्टल बैलट की संख्या 517 रही.
पुरुष मतदान 50.55% रहा जबकि महिला मतदान 59.50% रहा.

फाइनल रिपोर्ट

यूके तेज के रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’ के चुनावी विश्लेषण के अनुसार 45 गंगोलीहाट (आरक्षित) विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी खजान चंद्र गुड्डू चुनाव जीत सकते हैं.

 

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!