CrimeDehradunExclusive

(CCTV +विडियो) स्टेट बैंक के बाहर से टप्पेबाजों ने उड़ायी डोईवाला के लड़के से 1 लाख 25 हजार की रकम

 “यूके तेज़” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिये संपर्क करें

रजनीश सैनी 80770-62107

देहरादून : बीती 20 अगस्त को डोईवाला के एक युवक से टप्पेबाजों ने बहला-फुसलाकर 1,25,000 रुपये की रकम उड़ा ली है।

कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।

डोईवाला के प्रेमनगर (कुड़कावाला रॉड) पर हार्डवेयर स्टोर चलाने वाले फैज़ान पुत्र मोहम्मद युसूफ,निवासी झबरवाला इस घटना का शिकार हुए हैं।

कब,कहां और कैसे हुई घटना :—–

दिनांक —20 अगस्त 2019

TIME –3 बजे दोपहर

स्थान :— स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया,शुगर मिल रोड,डोईवाला

आप पूरा विडियो देखियेगा :——

मोहम्मद युसूफ के पुत्र फैज़ान ने जैसे ही अपने बैंक अकाउंट से 1 लाख 35000 रुपये की रकम निकाली

तभी उसके पास दो युवक आये और उनका रुपये निकासी फॉर्म (Withdrawal Form) भरने के लिए बार-बार हाथ जोड़कर रिक्वेस्ट करने लगे।

इसके बाद फैज़ान के साथ वो दोनों युवक बाहर आ गये

और कहने लगे कि हमारा अकाउंट बिहार का है इसलिए रुपये जमा नही हो पा रहे हैं।

हमें बिहार जाना है इसलिए आप हमसे 500-500 के नोटों की रकम लेकर 2000 रुपये की रकम दे दो।

ऐसे दिया झांसा :—-

उन दोनों टप्पेबाजों ने फैज़ान को बातों में उलझाकर उससे 125000 रुपये की रकम ले ली।

जिसके बदले में रुमाल में लिपटी 500 रुपये की नोटों की गड्डी दिखायी।

उन्होंने इस गड्डी के ऊपर के 500 रुपये के चार नोट निकालकर अपने पास रख लिये।

स्टेट बैंक से टप्पेबाज फैज़ान के साथ डोईवाला चौक तक साथ आये उसके बाद वो कहीं चले गये।

जब फैज़ान ने रुमाल में खूब टाइट बंधी नोटों की गड्डी खोलकर देखी

तो उसमें ऊपर सिर्फ एक नोट 500 का था बाकि सब कागज के टुकड़े थे तो उसके होश उड़ गए।

फिलहाल डोईवाला पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!