
सटीक,विश्वसनीय और निष्पक्ष न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
‘यूके तेज़’ से जुड़ें व्हाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून : डोईवाला के वार्ड-12 राजीवनगर में कल रात
चोरों ने एक घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार
डोईवाला के राजीवनगर निवासी नरेंद्र उर्फ़ विक्की कल
शाम लगभग 3:30 बजे शादी में शामिल होने देहरादून गया।
रात लगभग 11:40 बजे कुछ चोर उसके घर में दाखिल हुए
और उसके घर से 1 अंगूठी,1 मंगल सूत्र और 12000 रुपये नगद चोरी कर ले गए।
रात लगभग 12:10 पर नरेंद्र अपने घर लौटा तो वो हक्का-बक्का रह गया।
चोरों ने उसके घर का सारा सामान उलट-पुलट कर रखा था।
चोर अपने काम को अंजाम दे चुके थे।
नरेंद्र टू-व्हीलर का मैकेनिक है और उसकी भानियावाला-कालूवाला मार्ग पर दुकान है।
राजीवनगर में लगे सीसीटीवी में चोरों की आवाजाही दिखाई देती बताई जा रही है।
माना जा रहा है कि पुलिस जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लेगी।