CrimeExclusiveHaridwar

डोईवाला में जनता एक्सप्रेस ट्रेन को बम से उड़ाने की अफवाह,रेलवे पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन

“यूके तेज़” न्यूज़ से जुड़ने के लिये वाट्सएप्प करें रजनीश सैनी 80770-62107

देहरादून : आज देहरादून रेलवे स्टेशन पर तब हड़कंप मच गया जब एक व्यक्ति ने मौखिक रूप से जनता एक्सप्रेस ट्रेन के बारे में गलत और खतरनाक जानकारी दी।

सीनियर सब-इंस्पेक्टर मनमोहन नेगी और सब-इंस्पेक्टर कमलेश गौड़ सर्च ऑपरेशन के दौरान Doiwala Railway Station

जिसके चलते जनता एक्सप्रेस को देहरादून प्लेटफार्म पर रोककर सघन जाँच अभियान चलाया गया।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शाम देहरादून रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति के द्वारा इन्क्वायरी काउंटर (पूछताछ काउंटर) पर कहा गया कि

,”रोक सको तो रोक लो ,आज जनता एक्सप्रेस डोईवाला से आगे नही जा पायेगी। “

इसकी सूचना तुरंत रेलवे सुरक्षा बल को दी गयी।

उस व्यक्ति के कहने का मतलब यह माना गया कि ट्रेन को बम से उड़ाया जा सकता है।

क्यूंकि यहां कोई गुमनाम खत न होकर जीता-जागता इंसान सामने था

इसलिए रेलवे अधिकारीयों ने सुरक्षा के मामले में किसी भी प्रकार का समझौता नही किया।

इसके साथ ही रेलवे प्लेटफार्म पर रवाना होने को तैयार देहरादून-वाराणसी एक्सप्रेस 4266 को वहीं रोक दिया गया।

आनन-फानन में रेलवे सुरक्षा बल ने पूरी ट्रेन की तलाशी शुरू कर दी।

डोईवाला पहुंची आरपीएफ :—

इस खबर पर तुरंत एक्शन लेते हुए रेलवे पुलिस फाॅर्स के कमांडेंट हरिद्वार से तो आरपीएफ इंचार्ज देहरादून से डोईवाला रेलवे स्टेशन पहुंचे।

सिविल पुलिस और आरपीएफ के द्वारा डोईवाला रेलवे स्टेशन पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया।

सीसीटीवी फुटेज ने खोला राज :—-

रेलवे अधिकारीयों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान देहरादून स्टेशन के इन्क्वायरी काउंटर पर लगे CCTV कैमरे को जब खंगाला तो

वह व्यक्ति साफ़ दिखायी दिया।

अधिकरियों ने तत्काल उस व्यक्ति की फोटो रेलवे स्टेशन पर उपस्थित यात्रियों को दिखानी शुरू की तो

एक व्यक्ति ने उसकी पहचान अपने दामाद के रूप में की।

उस व्यक्ति का नाम,पता सहित तमाम जानकारी रेलवे पुलिस ने जुटा ली है।

जिसके बाद लगभग 1 घंटा 25 मिनट की देरी से जनता एक्सप्रेस को रवाना किया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!