देहरादून :डोईवाला पुलिस ने अवैध शराब पर कार्यवाही करते हुए आज डोईवाला की केशवपुरी बस्ती से कच्ची शराब की भट्टी सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
डोईवाला कोतवाली के सीनियर सब-इंस्पेक्टर मनमोहन नेगी के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार
आज अवैध शराब की पड़ताल के लिए गठित अलग-अलग टीम ने क्षेत्र में गहन जाँच अभियान चलाया।
जाँच के दौरान पुलिस टीम ने जब छापा मारा तो केशवपुरी बस्ती में एक महिला दो लड़कों के साथ भट्टी पर कच्ची शराब बनाती रंगें हाथों गिरफ्तार की गयी है।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायालय के खिलाफ पेश किया जा रहा है।
पुलिस ने इस मामले में प्रकाशो देवी पत्नी कुलवंत उम्र 58 वर्ष,सोन पुत्र जगीरा,काकू उर्फ जॉन पुत्र कुलवंत को गिरफ्तार किया है।
इनके पास से पुलिस टीम ने 07 लीटर अवैध कच्ची शराब, एक टिन कनस्तर मय पाईप, एक भगोना, लकड़ी बरामद किया है।
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर राकेश कुमार गुसाईं,सीनियर सब-इंस्पेक्टर मनमोहन नेगी,सब-इंस्पेकर कमलेश गौड़,अमित राणा और मीनू पूरी शामिल हैं।