DehradunPolitics

कांग्रेसियों ने की डोईवाला कोतवाली में वरिष्ठ बीजेपी नेता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग

देहरादून : भाजपा के नेता स्वामी सुब्रमण्यम के द्वारा कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष श्री राहुल गांधी के खिलाफ तथाकथित अभद्र टिपण्णी को लेकर कांग्रेसियों ने डोईवाला कोतवाली में एक लिखित तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है।

आज युवा कांग्रेस डोईवाला के विधानसभा अध्यक्ष राहुल सैनीराजीव गांधी पंचायत राज संगठन के प्रदेश संयोजक मोहित उनियाल के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस व पंचायत संगठन के कार्यकर्ताओं ने डोईवाला थाना प्रभारी को भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की ।

राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के प्रदेश संयोजक मोहित उनियाल ने कहा कि भाजपा के नेता के द्वारा इस तरह के अभद्र टिप्पणी को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और

भाजपा को सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करनी चाहिए

सुब्रमण्यम स्वामी को अपने दिए हुए बयान पर माफी मांगनी चाहिए।

युवा कांग्रेस डोईवाला के विधानसभा अध्यक्ष राहुल सैनी ने कहा कि हाल ही में भाजपा के नेता स्वामी सुब्रमण्यम के द्वारा कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी की

जिसका कांग्रेस पार्टी पूर्ण रूप से जोर विरोध करती है ।

इस मौके पर गौरव मल्होत्रा सभासद डोईवाला, राजवीर खत्री नगर अध्यक्ष डोईवाला कांग्रेस, शुभम कांबोज, हर्षित उनियाल, सावन राठौर, आसिफ हसन, रोहित नेगी, आदिल खान, सतविंदर सिंह, स्वतंत्र बिष्ट, सौरव प्रजापति, मनीष सैनी,राहुल आर्य, मनीष यादव ,रोहन कुमार, मेहरबान अली, वीरेंद्र,असलम, मुमताज अली आदि तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!