मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के हेलीकॉप्टर की जॉलीग्रांट में इमरजेंसी लैंडिंग
देहरादून : सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के हेलीकॉप्टर को आज जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर उस वक़्त आपात लैंडिंग करनी पड़ गयी जब वो पौड़ी से देहरादून जा रहे थे।
मुख्यमंत्री के साथ हेलीकॉप्टर में मंत्री धन सिंह रावत भी सवार थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री आज पौड़ी में कमिशनरी के स्वर्ण जयंती समारोह से वापस देहरादून हेलीकॉप्टर से लौट रहे थे।
आज दोपहर 12:40 पर उनके हेलीकॉप्टर को पौड़ी से उड़ान भरकर 13 बजकर 10 मिनट पर निर्धारित लैंडिंग स्थल देहरादून के जीटीसी हैलीपैड उतरना था ।
लेकिन देहरादून की ओर आते-आते अचानक भारी बारिश के साथ ही मौसम बिगड़ गया।
हेलीकॉप्टर के पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए मुख्यमंत्री के प्रति किसी भी प्रकार का जोखिम न उठाते हुए आपात लैंडिंग का फैंसला किया।
दोपहर 1 बजकर 56 मिनट पर सीएम के हेलीकॉप्टर को जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया।
मुख्यमंत्री की इमरजेंसी लैंडिंग से शासन-प्रशासन तुरंत हरकत में आया।
सीएम के लिए देहरादून स्थित मुख्यमंत्री आवास से फ्लीट मंगवायी गयी।
जिसके लिए त्रिवेंद्र रावत ने जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर ही इंतजार कर अपना समय बिताया।
दोपहर 2 बजकर 28 मिनट पर मुख्यमंत्री के सड़क मार्ग से देहरादून पहुंचने पर ही शासन-प्रशासन के अधिकारियों ने चैन की साँस ली।