हेमंत शांडिल्य व उरोस चुने गए सर्वश्रेष्ठ शोधार्थी, फॉरेंसिक मेडिसिन का वार्षिक कार्यक्रम “फोरटोक्स क्रिएशन” हुआ आयोजित
देहरादून : स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के हिमालयन इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस में उत्कृष्ट शोध कार्य व माॅडल के लिए छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
फोरेंसिक मेडिसिन विभाग की ओर से आयोजित वार्षिक कार्यक्रम “फोरटोक्स क्रिएशन” में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के हेमंत शांडिल्य व उरोस को सर्वश्रेष्ठ शोधार्थी चुना गया।
एसआरएचयू में आयोजित फोरटोक्स क्रिएशन प्रतियोगिता में हिमालयन इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस के एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को उनके विभिन्न शोध कार्य व माॅडल के लिए पुरस्कृत किया गया।
इसमें छात्र-छात्राओं द्वारा 28 वैज्ञानिक अनुसंधान व 27 वैज्ञानिक माॅडल प्रस्तुत किये गये।
साइंटिफिक रिसर्च कैटेगरी में हेमंत शांडिल्य प्रथम जबकि सौम्या नेगी व रिया नेगी द्वितीय रहे।
माॅडल श्रेणी में उरोस और सविता संयुक्त रूप से विजेता रहे।
मुख्य अतिथि प्रति कुलपति डा. विजेन्द्र चैहान ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।
कहा कि इस प्रकार की रचनात्मक गतिविधियों स छात्र-छात्राओं के बौद्धिक विकास में मदद मिलती है।
फोरेंसिक मेडिसिन विभाग के डाॅ. संजय दास ने कहा कि यह एक वार्षिक गतिविधि है। इसका उद्देश्य छात्र-छात्राओं को बेहतर करने के लिए प्रेरित करना है।
सभी शोध कार्य व माॅडल का मूल्यांकन एचआईएमएस के साथ ही दूसरे मेडिकल काॅलेजों के प्रोफेसर करते हैं।
इस दौरान डीन डाॅ. मुश्ताक अहमद, चिकित्साधीक्षक डाॅ. वाईएस बिष्ट, रजिस्ट्रार नलिन भटनागर, डॉ विनीता कालरा, डॉ. हर्ष बहादुर, डॉ. दुष्यंत गौड़, डॉ. लवनीश, डॉ. बरनाली, डॉ. आरती, शुभम पाण्डेय उपस्थित थे।