देहरादून : बीती रात चेकिंग के दौरान डोईवाला पुलिस ने थानों के जंगल के पास से एक स्विफ्ट कार से 20 पेटी देसी शराब बरामद करने के साथ ही एक युवक को गरफ्तार किया है।
डोईवाला कोतवाली के वरिष्ठ पुलिस उपनिरीक्षक मनमोहन सिंह नेगी के हवाले से प्राप्त सूचना के अनुसार कल रात्रि डोईवाला पुलिस अवैध रूप से नशीले पदार्थो एव शराब की तस्करी करने वालों के विरूद्ध अभियान के तहत चेकिंग चला रही थी।
चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने थानो रोड के जंगल के पास एक स्विफ्ट कार UK14 TA 0796 को चैकिंग के लिए रोका तो कार के अंदर से 20 पैटी देशी पव्वे शराब की( कुल 960 पव्वे) बरामद हुए।
इस शराब की बाजारी अनुमानित कीमत 82000 रुपये है।
पुलिस द्वारा इस स्विफ्ट कार के चालक सार्थक पुत्र रामायण जयसवाल निवासी चन्द्रशेखर नगर चन्द्रभागा थाना ऋषिकेश देहरादून उम्र 26 को मौके से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली डोईवाला में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत धारा 60 /72 में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
पुलिस टीम में इंस्पेक्टर राकेश सिंह गुसाईं,सीनियर सब इंस्पेक्टर मनमोहन सिंह नेगी,सब इंस्पेक्टर दिनेश सती,कांस्टेबल कुंवर भारत,अमित,पुष्पेंद्र,गब्बर सिंह,हर्मेंद्र और धर्मेंद्र शामिल हैं।