CrimeDehradun

हत्या,डकैती,बलात्कार का पांचवां आरोपी पुलिस की गिरफ्त में (मलकीत सिंह मर्डर केस )

देहरादून : डोईवाला पुलिस ने भानियावाला के निर्माणधीन फ्लाईओवर के समीप से आज दोपहर फरार चल रहे मुकुल कुमार को गिरफ्तार किया है।

मुकुल कुमार की बीती 25/26 मार्च की रात्रि डोईवाला के माधोवाला गांव के मलकीत सिंह मर्डर केस में तलाश थी।

इस केस में डोईवाला कोतवाली में आईपीसी की धारा 302,396,457,376 d ,323,504,506,412,34 के तहत मुकदमा दर्ज है।

इस घटना के चार आरोपी शुभम,उज्जवल,अर्जुन और अमन पहले ही पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये जा चुके हैं।

ये चारों अभियुक्त न्यायिक अभिरक्षा में सुद्धोवाला जेल में बंद हैं।

लेकिन मुकुल कुमार अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर फरार चल रहा था।

21 वर्षीय मुकुल कुमार पुत्र सुशील कुमार जिला मुजफ्फरनगर के थाना ककरौली के टढेडा का रहने वाला है।

इस अभियुक्त को कल न्यायालय में पेश किया जायेगा।

इसे गिरफ्तार करने की पुलिस टीम में पुलिस निरीक्षक राकेश कुमार गुसाईं,वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मनमोहन सिंह नेगी,कांस्टेबल गब्बर सिंह,शशिकांत,और विकास शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!