Dehradun

सरकारी स्कूलों ने जोश के साथ ढ़ोल-नारों,रैली और कार्यक्रम कर मनाया “प्रवेश-उत्सव”

आप वीडियो देखियेगा :——

देहरादून : सरकारी स्कूलों में छात्र संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से आज “प्रवेशोत्सव” मनाया गया।

आज डोईवाला के पब्लिक इंटर कॉलेज के छात्रों के द्वारा ढ़ोल की आवाज के साथ जोशपूर्वक नारे लगते हुए सड़कों पर रैली का आयोजन किया गया।

प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार और नरेश वर्मा की अगुवाई में यह रैली डोईवाला के विभिन्न इलाकों से गुजरी।

इसके अलावा डोईवाला के राजकीय उच्चत्तर माध्यमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय के द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें देहरादून की मुख्य शिक्षा अधिकारी ने शिरकत की।

राजकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य जसपाल सिंह नेगी ने बताया कि 1 से 15 अप्रैल तक सरकारी टीचरों के द्वारा एडमिशन को प्रोत्साहन के लिए एक संपर्क अभियान चलाया गया जिसमें घर-घर जाकर बच्चों और उनके अभिभावकों से संपर्क किया गया।

श्री नेगी ने बताया कि सरकार के द्वारा बच्चों को निशुल्क पाठ्य पुस्तकें,यूनिफार्म,मिड डे मील उपलब्ध करवा रहे हैं।

इंग्लिश स्पीकिंग के साथ ही छात्रों का सतत मूल्यांकन भी किया जा रहा है।

देहरादून की मुख्य शिक्षा अधिकारी आशा पैन्यूली ने कहा कि बच्चों के एडमिशन को एक त्यौहार के रूप में मनाया जा रहा है।

हम नवांगतुक छात्रों और अभिभावक का सम्मान एक अतिथि के रूप में कर रहे हैं क्यूंकि वो अब हमारे शैक्षणिक परिवार का हिस्सा बनने जा रहे हैं।

सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि गवर्नमेंट टीचर विधिवत चयन प्रक्रिया के द्वारा आते हैं जिससे वो अच्छी एजुकेशन देने का काम कर रहे हैं।

इसके साथ ही ओएनजीसी और टीएचडीसी के द्वारा कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर करने में मदद की जा रही है।

इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य उमेद सिंह नेगी,सभासद दीपिका नेगी,मनीष नेगी,अवतार सिंह,एस.पी. पोखरियाल,राकेश चंद जखमोला आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!