CrimeDehradun

भानियावाला के 2 लड़के देशी शराब के 100 क्वार्टर सहित रानीपोखरी से गिरफ्तार

देहरादून : अवैध रूप से नशीले पदार्थों और शराब की तस्करी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में भानियावाला के दो युवकों को पुलिस ने रानीपोखरी से गिरफ्तार किया है।

इन युवकों से पुलिस ने देशी शराब के 100 क्वार्टर बरामद किये हैं।

रानीपोखरी के थाना अध्यक्ष पीताम्बर दत्त भट्ट ने प्रेस को जारी विञप्ति में बताया कि चेकिंग के दौरान दो युवकों से उनकी मोटरसाइकिल होंडा शाइन संख्या UK-14 8304 पर ढोयी जा रही शराब बरामद की गयी है।

पुलिस द्वारा डोईवाला के भानियावाला पंचायती मंदिर के पास रहने वाले शुभम मौर्य पुत्र राम भजन मौर्या और उसके भाई विक्की मौर्या से देशी शराब के सौ क्वार्टर बरामद किये गए हैं।

गिरफ्तारी के आधार पर थाना रानीपोखरी में मुकदमा अपराध संख्या 25/ 19 अंतर्गत धारा 60/72(2) में पंजीकृत किया गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!