देहरादून : डोईवाला की एक स्थानीय लड़की से छेड़खानी,गाली-गलौज,जान से मारने की धमकी के आरोप में देहरादून के दो युवक गिरफ्तार कर जेल भेजे हैं।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल दोपहर 1:30 बजे डोईवाला के माजरीग्रांट स्थित एक होटल में एक समुदाय विशेष के दो युवक एक स्थानीय लड़की को लेकर होटल में गए।
होटल के कमरे के लिए इन युवकों ने लड़की का नाम अपने समुदाय के अनुसार परिवर्तित कर एक फर्जी पहचान पत्र का इस्तेमाल किया।
इससे पहले की ये युवक इस लड़की के साथ कुछ गलत हरकत कर पाते स्थानीय व्यक्तियों को कुछ शक हुआ।
देखते ही देखते यह बात बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद् के कार्यकर्ताओं तक पहुंच गयी।जिनके पहुंचने पर इस लड़की को इन युवकों के चंगुल से छुड़ा लिया गया।
बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद् के कार्यकर्ताओं ने डोईवाला पुलिस को इस घटना की सूचना दी।
डोईवाला कोतवाल राकेश कुमार गुसाईं ने मामले की गंभीरता को समझते हुए विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को ताकीद की कि इस प्रकृति के मामले में हमेशा पुलिस को अपने स्तर से कार्यवाही करने दें।
“यूके तेज़” को प्राप्त पुलिस रिलीज़ के अनुसार विकासनगर देहरादून के रहने वाले गुलफाम और मुस्तकीम 17 वर्ष की स्थानीय लड़की को घुमाने को कहकर साथ ले गए।
ये युवक इस लड़की को बिना सहमति के उसके साथ छेड़खानी,गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने लगे।
क्या केस बना ?
डोईवाला पुलिस द्वारा इस मामले में अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 77/19 धारा 354A/504/506/120B भादवि व 7/8 पोक्सो अधिनियम पंजीकृत किया गया है। इस केस में अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।