DehradunPolitics

हरक सिंह रावत ने श्रमिकों को दिए साईकल,सिलाई मशीन और 3 लाख से लेकर 4000 रुपये के चेक

आप वीडियो देखिएगा :—

देहरादून : प्रदेश के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने आज डोईवाला में सोफ्ट्रॉनिक्स सोशल वेलफेयर सोसाइटी के कार्यक्रम में श्रम विभाग की ओर से कईं सामान और चेक वितरित किये।

मुख्य अतिथि, श्रम मंत्री, हरक सिंह रावत ने कहा कि,”उत्तराखंड का श्रम विभाग, श्रमिकों के कल्याण के साथ ही महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार कर रहा है।

श्रमिकों के कल्याण के लिए चलायी जा रही विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए हरक सिंह रावत ने कहा कि,”पंजीकृत श्रमिक के घर बेटी के जन्म पर 25,000 तथा बेटे के जन्म पर 15000 रुपये की राशि दी जा रही है।

श्रमिक की बेटी की शादी के लिए अधिकतम दो पुत्री तक विभाग 1-1 लाख रुपये की राशि प्रदान कर रहा है।

श्रमिक की संतान द्वारा नर्सिंग,एमबीबीएस जैसे प्रोफेशनल कोर्सेज करने के लिए 50% फीस विभाग द्वारा दी जाएगी।

यदि कोई श्रमिक बीमार होता है तो आयुष्मान योजना से अधिक 50 लाख तक का खर्च विभाग वहन करेगा।

श्रमिक की मृत्यु पर 10,000 रुपये अंत्येष्टि की रकम सहित 3,10,000 रुपये की धनराशि प्रदान की जा रही है।”

उन्होंने समाज के गरीब तबके के लिए किये जा रहे कार्यों के लिए सोफ्ट्रॉनिक्स संस्था के निदेशक हरविंदर सिंह और उनकी पत्नी गुरजीत कौर को विशेष रूप से उल्लेख करते हुए उनकी प्रशंसा की।

मिस एशिया पैसिफिक रही अनुकृति गुसाईं ने कहा,”उत्तराखंड की महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कार्य करना मेरे लिए गौरव की बात है।श्रम विभाग की कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने का महत्वपूर्ण कार्य हरक सिंह रावत कर रहे हैं।”

अपने वेलकम एड्रेस में सोफ्ट्रॉनिक्स संस्था के निदेशक हरविंदर सिंह ने कहा कि ,”हम अपना 18 वां स्थापना समारोह “महिला सशक्तिकरण दिवस” के रूप में मना रहे हैं। “

कार्यक्रम में श्रम मंत्री हरक सिंह रावत ने प्रतीक के तौर पर कुछ श्रमिकों को सिलाई मशीन,सोलर लाइट,साईकल के साथ ही 3,10,000 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक के चेक वितरित किये।

संस्था के छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। 

इस अवसर पर श्रम बोर्ड की निदेशक दमयंती रावत,उप श्रमायुक्त अनिल पेटवाल,सहायक श्रम आयुक्त सुरेश चंद आर्य,श्रम प्रवर्तन अधिकारी पिंकी टम्टा,प्रधान सहायक रीना रानी,सीनियर अकाउंटेंट नवाब सिंह के अतिरिक्त सोफ्ट्रॉनिक्स संस्था से गौतम,रवि,रुबीना,दीक्षा रावत व सागर मनवाल,अमित मनवाल,विजय बख्शी,ज्ञानेंद्र धीमान,विक्रम नेगी आदि बड़ी संख्या में जनता उपस्थित थी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!