CrimeDehradun

चांदमारी फाटक के पास ट्रेन से कटकर एक की मौत

कृपया ध्यान दें –इस वीडियो की फुटेज आपको विचलित कर सकती है।आप अपने विवेक के अनुसार ही वीडियो देखें।

देहरादून : आज दोपहर एक व्यक्ति की डोईवाला के चांदमारी फाटक के पास ट्रेन से कटकर मौत हो गयी है।

आज लगभग 12:30 बजे चांदमारी रेलवे फाटक के समीप एक अज्ञात व्यक्ति चलती ट्रेन के सामने कूद पड़ा।जिससे उसका सिर का एक हिस्सा ट्रेन से टक्कर के कारण कट गया।

इस व्यक्ति का सिर का दायां हिस्सा कटने के कारण दिमाग के मांस के लोथड़े खोपड़ी से बाहर निकल गए।

डोईवाला कोतवाल राकेश गुसाईं को फ़ोन पर प्राप्त जानकारी पर तुरंत सीनियर सब-इंस्पेक्टर धर्मेंद्र रौतेला डोईवाला हॉस्पिटल पहुंचे।

जब इस व्यक्ति की जेब व कपड़ों की तलाश की गयी तो इससे किसी भी प्रकार का कोई पहचान पत्र नहीं मिल पाया है।

चेहरे-मोहरे से यह व्यक्ति 50-55 वर्ष के आयु वर्ग का लग रहा है।

“यूके तेज़” के कैमरे में इस व्यक्ति की दुर्घटना के बाद और मृत्यु से पूर्व की वीडियो फुटेज है।

चूंकि व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पायी है इसलिए यदि आप इस व्यक्ति को पहचानते हैं तो तुरंत डोईवाला कोतवाली या “यूके तेज़” को 8077062107 मोबइल नंबर पर सूचना दें।

प्राथमिक उपचार के बाद इस व्यक्ति को जॉलीग्रांट हॉस्पिटल ले जाया गया जहां कुछ देर बाद इसकी मृत्यु हो गयी।

108 एम्बुलेंस में तेल नहीं,खुशियों की सवारी पंक्चर

आज स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही भी सामने आयी। जब इस व्यक्ति को डोईवाला सरकारी हॉस्पिटल लाया गया तब वहां तैनात 108 एम्बुलेंस में डीजल नहीं था जबकि “खुशियों की सवारी” वाहन भी पंक्चर खड़ा था। तब एक अन्य एम्बुलेंस की मदद से इस व्यक्ति को अन्यत्र भेजने की व्यवस्था की गयी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!