Crime

75 लीटर लाहन सहित डोईवाला से 10 लीटर कच्ची शराब बरामद,1 गिरफ्तार

देहरादून : उत्तराखंड सहित देश को हिला देने वाली कच्ची शराब से मरने वालों की ताज़ा घटना के बाद अब पुलिस महकमा अलर्ट हो गया है।

इसी कड़ी में डोईवाला पुलिस ने क्षेत्र में कच्ची शराब को लेकर सुरागकशी की।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक टीम गठित कर अवैध शराब के निर्माण के खिलाफ अभियान छेड़ा गया।

जिसके तहत डोईवाला के दुधली के झड़ोंद गांव में कच्ची शराब की सुचना पर कार्यवाही करते हुए 75 लीटर लाहन (शराब बनाने का कच्चा माल),10 लीटर कच्ची शराब,भट्टी सहित कई उपकरण मौके से बरामद किये।

पुलिस द्वारा मौके से सैंपल भरने के बाद लाहन व भट्टी को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है।

पुलिस की धरपकड़ में एक अभियुक्त मौके से गिरफ्तार किया गया जबकि दूसरा फरार हो गया है।

पुलिस द्वारा सोम सिंह निवासी झड़ोंद को गिरफ्तार किया गया है जबकि प्रदीप सिंह उर्फ़ बॉबी फरार हो गया।

इस कार्यवाही को कोतवाली डोईवाला के वरिष्ठ उपनिरीक्षक धर्मेंद्र रौतेला के नेतृत्व में गठित टीम ने अंजाम दिया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!