EntertainmentUttarakhand

गढ़रत्न नरेंद्र नेगी ने अठूरवाला में “टिहरी डूबन लगाऊँ छ” गाकर समां बांधा

डोईवाला : अठूरवाला में आयोजित हो रहे तीन दिवसीय “द्वितीय टिहरी महोत्सव” के आखिरी दिन आज गढ़रत्न नरेंद्र नेगी,गायक धूम सिंह रावत,गायक अमित सागर और प्रीती रणकोटि ने अपनी प्रस्तुतियां दी।

टिहरी विस्थापित क्षेत्र अठूरवाला में चल रहे “टिहरी महोत्सव” के समापन दिवस पर आज गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी ने अपनी सुरीली आवाज में “टिहरी डूबन लगाऊँ छ बीटा दाम का खातिर बी” गाकर पहाड़ की संस्कृति और टिहरी डूबने के दर्द को जीवंत कर दिया।

बेहद मर्मस्पर्शी इस गीत से हजारों की संख्या में उपस्थित दर्शकों की आँखें नम हो गयी।

इसके अलावा उन्होंने अपनी मखमली आवाज का जादू चलाते हुए “बसंत ऋतू ऐगी” भी दर्शकों को गाकर सुनाया।इससे पूर्व लोक गायिका प्रीती रणाकोटि,धूम सिंह रावत ने भी गीत सुनाये।

प्रसिद्द गढ़वाली सिंगर अमित सागर ने जब अपना फेमस “चैता की चैत्वाल ” सुनाया तो वहां उपस्थित दर्शकों का हुजूम का हुजूम नाचने-थिरकने लगा।

महोत्सव में उत्तराखंड आंदोलन के शहीद राजेश नेगी के परिजनों और लोक गायक स्वर्गीय सुनील चमोली के परिजनों को गायक नरेंद्र सिंह नेगी के द्वारा सम्मानित किया गया।

आयोजन समिति के सदस्य सुमेर सिंह नेगी ने बताया कि इस बार का “टिहरी महोत्सव” शहीद राजेश नेगी और लोकगायक स्वर्गीय सुनील चमोली को समर्पित रहा है।

महोत्सव की अध्यक्षा मंजू चमोली और आयोजक सुमेर सिंह नेगी के द्वारा हिन्दुस्तान समाचार पत्र के पत्रकार संजय शर्मा,अमर उजाला के नवल यादव,दैनिक जागरण के हरीश कोठारी,पंजाब केसरी के राजेंद्र वर्मा,क्राइम स्टोरी के पवन सिंघल को सम्मानित किया गया।

टिहरी महोत्सव के संयोजक नरेश उनियाल के संचालन में चले कार्यक्रम में पूर्व प्रधान मंजू चमोली,सुमेर सिंह नेगी,डॉ राजे नेगी, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय बहुगुणा, ममता नयाल सहित हज़ारों की संख्या में लोग मौजूद थे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!