Dehradun

कड़ाकेदार ठण्ड में इनकी जान पर है संकट,क्या अपनाएंगें आप ?

डोईवाला : पुरे देश सहित उत्तराखंड में जनवरी की ख़तरनाक ठंड और सर्द शीतलहर चल रही है,ऐसे में डोईवाला के चांदमारी क्षेत्र में स्ट्रीट डॉग के पप्पीज का जीवन संकट में है

मौसम की मार से जूझते इन नन्हे पिल्लों की माँ भी इनके साथ नहीं है।

बीते तीन दिन पहले न जाने कहां से अचानक दुधली रोड स्थित नैंसी स्कूल के मोड़ से पहले स्ट्रीट डॉग के छह पप्पीज यानि कुत्ते के पिल्ले सड़क के किनारे दिखायी दिए।जो कार,ट्रक,ट्रेक्टर-ट्राली,डंपर के भारी ट्रैफिक के बीच न जाने किस तरह से बार-बार बच पा रहे थे।

ऐसे में स्थानीय युवक लवजीत उन्हें सड़क के ट्रैफिक से बचाकर अंदर गली की तरफ ले आया। इन भूखे-प्यासे पिल्लों को लवजीत ने अपने घर से खाना-पानी दिया।

“यूके तेज़” की आपसे अपील है कि आप मानवता के नाते इन नन्हे पिल्लों को अपनाने के लिए आगे आयें।

हमें ऐसे अधिकतम 6 व्यक्तियों की आवश्यकता है जो इन बेघर,बेजुबान बिन माँ के पिल्लों को अपनाने को तैयार हों।

यदि आप इसके लिए तैयार हैं तो

लवजीत सिंह से उनके मोबाइल नंबर 9759751393

या फिर आपके अपने “यूके तेज़” के 8077062107 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!