नशे के खिलाफ कीर्ति सिंह लड़ेंगे लड़ाई ।
यही सोच कीर्ति सिंह को दूसरे प्रत्याशियों से दिलाती है अलग पहचान ।
चुनाव के दौरान शराब का प्रचलन जहां बढ़ता जा रहा है वही एक प्रत्याशी की सोच दूसरे प्रत्याशियों से अलग पहचान दिलाती है डोईवाला नगर पालिका के वार्ड नंबर 7 से कांग्रेस के सभासद पद के प्रत्याशी कीर्ति सिंह नेगी नशे के बढ़ रहे प्रचलन के बेहद खिलाफ हैं ।
कीर्ति सिंह नेगी का कहना है कि युवाओं में नशे की प्रवृत्ति लगातार बढ़ रही है और चुनाव में जिस तरीके से शराब परोस कर माहौल खराब किया जाता है उससे युवा पीढ़ी भी प्रभावित हो रही है ।
कीर्ति सिंह नेगी ने बताया कि वे शुरू से ही नशे के खिलाफ रहे हैं और जब क्षेत्रों का भ्रमण कर रहे हैं तो युवाओं को नशे की गिरफ्त में देख कर चिंतित हो रहे हैं और युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में पढ़ कर अपना घर परिवार बर्बाद कर रही है कीर्ति सिंह ने बताया कि जनता का भरपूर प्यार और समर्थन उन्हें मिल रहा है और जनता ने उन्हें अगर जिता कर मजबूत किया तो वे युवा पीढ़ी को नशे की गिरफ्त से मुक्त कराने के लिए कार्य करेंगे वहीं क्षेत्र के विकास के लिए कोई कमी नहीं छोड़ेंगे ।