डोईवाला में नगर पालिका अध्यक्ष पद पर कांग्रेस पार्टी से टिकट मांग रहे शिल्पा नेगी ने टिकट ना मिलने पर नाराज होकर अपने जिला महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया है और चुनावी मैदान में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में कूद गई हैं ।
शिल्पा नेगी के साथ उनके पति विक्रम सिंह नेगी अपने युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव के पद से इस्तीफा दे दिया है उनके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष राहुल सैनी , नगर अध्यक्ष प्रवेश वर्मा , नगर सचिव जतिन साहनी, नगर उपाध्यक्ष कुलदीप त्यागी , एनएसयूआई मीडिया प्रभारी सावन राठौर ने पार्टी की गलत नीतियों के चलते अपना इस्तीफा पार्टी हाईकमान को भेज दिया है ।
युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव विक्रम सिंह नेगी ने इस्तीफा देने के बाद मीडिया से बातचीत में बताया कि वे पिछले 20 वर्षों से कांग्रेस पार्टी की सेवा कर रहे हैं और कई महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए कार्यकर्ताओं के साथ लेकर पार्टी को मजबूत करने का काम करते आ रहे हैं लेकिन पार्टी ने योग्य प्रत्याशी को टिकट ना देकर ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया है जो उम्र के लिहाज से बहुत अधिक है ।
विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि उनके साथ भारी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता रोजाना इस्तीफे पार्टी हाईकमान को भेजने का काम कर रहे हैं ।