अल्मोड़ा। रानीखेत के चैबटिया सैन्य छावनी क्षेत्र में भारत और अमेरिका के संयुक्त सैन्य युद्धा अभ्यास-2018 शुरु हो गया है। सैन्य छावनी क्षेत्र के गरुड़ मैदान में आयोजित इस युद्ध अभ्यास के उद्घाटन अवसर पर भारत का राष्ट्रगान जन गण मन व अमेरिकी का राष्ट्रगान द स्टार स्पेंगल्ड बैनर की धुनों को बजाया गया। दोनों देशों के सैनिकों ने अपने अपने राष्ट्रीय ध्वज के साथ परेड की।
इस दौरान दोनों देशों के सैन्य कमांडरों ने संबोधन किया और विश्व में आतंकवाद के खात्मे सहित शांति का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि इस युद्ध अभ्यास के दौरान दोनों देशों की सेनाएं आपस में तकनीक एवं रणनीति का आदान-प्रदान कर भविष्य में भारत व अमेरिका आतंकवाद से निपटने को मिलकर काम करेंगे। चैबटिया सैन्य छावनी के गरुड़ मैदान में रविवार को भारत और अमेरिका के 14वें संयुक्त सैन्य युद्ध अभ्यास शुरु हो गया। मार्चपास्ट की सलामी लेने के बाद अपनं संबोधन में अमेरिकी बटालियन कमांडर विलियम ग्राहम ने कहा कि इस संयुक्त युद्धाभ्यास में दोनो देशों के सैनिकों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। भारत व अमेरिका के बीच रिश्ते मजबूत होंगे।ं वहीं आतंकवाद की चुनौती को ध्वस्त करने में भारत एक अच्छा दोस्त साबित होगा। भारतीय सेना के मेजर जनरल कविंद्र सिंह ने मेहमान अमेरिकी सेना के अधिकारियों व जवानों का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए कहा कि इस युद्धाभ्यास के बाद अमेरिकी व भारतीय सेना एक नई सोच, नई तकनीक व नई ऊर्जा प्राप्त करेंगें।
I’m really impressed together with your writing skills and also with the structure on your blog. Is this a paid theme or did you customize it your self? Anyway stay up the nice high quality writing, it’s rare to look a great weblog like this one these days!