NationalUttarakhand

नैनीताल के लालकुआं में जलभराव प्रभावित 80 लोगों को किया सुरक्षित शिफ्ट

80 people affected by waterlogging in Lalkuan, Nainital were shifted to safety

 

लालकुआं ,1 सितम्बर 2025 : आज नैनीताल जिले के लालकुआं (Lalkuan)में भारी बारिश के चलते आम जनजीवन प्रभावित रहा है.

बरसाती पानी के जलभराव से प्रभावित लोगों को प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाते हुये शिफ्ट किया है.

सभी सरकारी विभाग तत्काल ही अपनी-अपनी ड्यूटी में जुट गये हैं.

Water logging affected people of Lalkuan shifted 

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज तेज भारी बारिश के कारण लालकुआं में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गयी.

स्थानीय प्रशासन द्वारा इसका तुरंत संज्ञान लिया गया.

प्रभावित लगभग 70-80 लोगों को अम्बेडकर पार्क शिफ्ट किया जा रहा है

इस बारे में लालकुआं नगर पंचायत (Nagar Panchayat Lalkuan) साफ -सफाई एवं प्रभावितों के रहने हेतु उचित व्यवस्था कर रही है.

जबकि पूर्ति विभाग छोटे बच्चों के लिए दूध व सभी प्रभावितों के लिए भोजन इत्यादि की व्यवस्था कर रहा है.

सुरक्षा का जिम्मा पुलिस महकमा निभा रहा है.

इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग कैंप लगाकर प्रभावितों की मेडिकल जांच कर रहा है.

Water logging affected people of Lalkuan shifted 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!