Dehradun

डोईवाला में तेज रफ्तार कार की टक्कर से स्थानीय दुकानदार सहित 7 व्यक्ति घायल

आज शाम डोईवाला की हरिद्वार रोड़ पर एक अनियंत्रित कार की टक्कर से सात व्यक्ति घायल हो गये हैं

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107

*डोईवाला में शाम को हुआ सड़क हादसा,अनियंत्रित कार की टक्कर से हुये लोग घायल

*स्थानीय व्यापारी सहित शिक्षा विभाग के दो कर्मचारी और 4 अन्य युवक हुये घायल

*डोईवाला बाजार की न्यू मार्किट के सामने हुआ यह कार एक्सीडेंट,कार पुलिस के कब्जे में

*घायलों का जॉलीग्रांट हॉस्पिटल और डोईवाला हॉस्पिटल में हो रहा है उपचार

रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

देहरादून :

तेज रफ़्तार कार ने मचाया कोहराम

आज शाम डोईवाला चौक बाजार से हरिद्वार की दिशा में जा रही तेज रफ़्तार अनियंत्रित कार ने कहर बरपाया है

युवक नयी होंडा सिटी कार लेकर आ रहे थे जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है

यह रोड़ एक्सीडेंट शाम लगभग 6 बजे हुआ है

डोईवाला चौक से हरिद्वार रोड़ की ओर जा रही सफ़ेद रंग की होंडा सिटी कार अनियंत्रित हो गयी

न्यू मार्किट के बाहर संजय साइकिल स्टोर के स्थानीय दुकानदार मंदीप बजाज,खंड शिक्षा कार्यालय के दो कर्मचारी सहित चार अन्य व्यक्ति इस कार की चपेट में आये हैं

जिससे मौके पर कोहराम मच गया एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार लोगों को टक्कर मारने के बाद जब दो बाइक सवार इस कार के सामने आ गये

तब जाकर कहीं कार चालाक ने अपने वाहन को थामा है

कार की चपेट में आये ये लोग

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष और स्थानीय दुकानदार मंदीप बजाज अपनी दुकान के बाहर खड़े थे

जब उन्हें कार ने टक्कर मार दी उनके दांये पैर में फ्रैक्चर बताया गया है

मंदीप बजाज को हिमालयन हॉस्पिटल,जॉलीग्रांट ले जाया गया है

जहां इमरजेंसी में उनका एक्स-रे और सीटी स्कैन किया जा रहा है

खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी सुनील दत्त कोठियाल के सिर में टांके लगने के साथ ही उनके पैर के घुटने में गंभीर चोट बतायी जा रही है

‘यूके तेज’ से बात करते हुए सुनील दत्त कोठियाल ने बताया कि 108 एम्बुलेंस के माध्यम से उन्हें डोईवाला हॉस्पिटल से प्राथमिक उपचार के बाद ऋषिकेश हॉस्पिटल के लिये ले जाया जा रहा है

खंड शिक्षा कार्यालय में कार्यरत प्रधान सहायक विजेंद्र सिंह के हाथ में चोट लगी है

जिन्हें डोईवाला हॉस्पिटल में उपचार दिया गया है

इनके अलावा डोईवाला की केशवपुरी बस्ती के चार युवकों करन,अजय अर्जुन और संजू के भी चोट लगी है

इन सभी को डोईवाला हॉस्पिटल लाया गया है जहां इनका उपचार चल रहा है

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!