DehradunUttarakhand

मुख्यमंत्री ने की चौखुटिया में स्वास्थ्य सेवा विस्तार की घोषणा,30 से 50 बेड का होगा हॉस्पिटल

Chief Minister announces expansion of health services in Chaukhutia; hospital to have 30 to 50 beds

 

 

देहरादून,3 नवंबर 2025 : प्रदेश सरकार की पहाड़ में स्वास्थ्य सेवाओं की खराब स्थिति के खिलाफ अल्मोड़ा के चौखुटिया से देहरादून तक एक पदयात्रा निकाली गयी.

जिसके देहरादून पहुंचने पर प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया बताया जा रहा है.

वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चौखुटिया में स्वास्थ्य विस्तार की घोषणा की है

ऑपरेशन स्वास्थ्य-चौखुटिया

अल्मोड़ा के चौखुटिया से 24 अक्टूबर 2025 को एक “ऑपरेशन स्वास्थ्य-चौखुटिया” नाम से पदयात्रा निकाली गयी.

यह यात्रा बीते रोज ऋषिकेश से होते हुये डोईवाला पहुंची.

रात्रि विश्राम के बाद यह यात्रा आज डोईवाला से देहरादून के लिए प्रस्थान कर गयी.

इसी दौरान जोगीवाला में पदयात्रा में शामिल आंदोलनकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

मुख्यमंत्री ने की घोषणा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief minister Pushkar Singh Dhami ) ने घोषणा करी है कि अल्मोड़ा जनपद के चौखुटिया में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की क्षमता को बढ़ाते हुए इसे 30 बेड से विस्तारित कर 50 बेड का अस्पताल बनाया जाएगा।

इसके साथ ही अस्पताल में अत्याधुनिक डिजिटल एक्स-रे मशीन (Ultra modern Digital X-Ray Machine) भी उपलब्ध कराई जाएगी,

जिससे स्थानीय नागरिकों को बेहतर और त्वरित स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि पहाड़ के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाओं के लिए बड़े शहरों पर निर्भर न रहना पड़े.

इसी उद्देश्य से चौखुटिया में उप जिला चिकित्सालय के निर्माण से संबंधित कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए उत्तराखंड कृषि उत्पादन विपणन परिषद को कार्यदायी संस्था नियुक्त किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है और प्रदेश में चिकित्सा सेवाओं को मजबूत बनाने की दिशा में लगातार व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इस अस्पताल के विस्तार से चौखुटिया और आसपास के क्षेत्रों के हजारों लोगों को लाभ मिलेगा

तथा स्वास्थ्य उपचार में होने वाली देरी को रोका जा सकेगा।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!