DehradunNationalUttarakhand

“उत्तराखंड में 500 करोड़ का घोटाला”,MDDA ने दी सफाई बताया झूठा दावा

"500 crore scam in Uttarakhand", MDDA gave clarification and said the claim is false

 

देहरादून,3 सितम्बर 2025 : मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण Mussoorie Dehradun Development Authority (MDDA) ने प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhanmantri Awas Yojana) के नाम पर 500 करोड़ के घोटाले की खबर को बेबुनियाद बताया है.

MDDA ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की.

जिसमें इस प्रकार के आरोप का खंडन किया गया है.

प्राधिकरण ने अपना पक्ष रखते हुए इस मामले पर अपना स्पष्टीकरण दिया है.

Fake news of Rs 500 Crore scam in Uttarakhand

क्या है मामला ?

MDDA ने बताया कि ग्राम चालंग में 500 करोड़ के घोटाले को लेकर खबर पूरी तरह से भ्रामक और असत्य है.

प्राधिकरण ने साफ कहा है कि

(1) यह योजना मान्यता प्राप्त नहीं है और

(2) न ही इस नाम पर कोई वित्तीय अनियमितता हुई है

क्या कहा MDDA सचिव ने ?

एमडीडीए के सचिव मोहन सिंह बर्निया ने इस दावे को पूरी तरह खारिज किया है.

श्री बर्निया ने कहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ग्राम चालंग क्षेत्र में कोई योजना स्वीकृत नहीं है.

इस कारण घोटाले का प्रश्न ही नहीं उठता.

प्रकाशित व प्रसारित की गई खबरें भ्रामक, असत्य और जनमानस को गुमराह करने वाली हैं

Fake news of Rs 500 Crore scam in Uttarakhand

फिर क्या है हकीकत ?

एमडीडीए सचिव मोहन सिंह बर्निया ने इस बाबत मामले को स्पष्ट किया है.

उन्होंने कहा निजी भू-स्वामी मुकेश जोशी द्वारा ग्राम चालंग क्षेत्र में निजी भूमि पर प्रधानमंत्री आवास योजना (हाउसिंग फॉर ऑल) के अंतर्गत एक प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया था.

इस प्रस्ताव पर 2017 से लेकर 2019 तक विभिन्न स्तरों पर प्रक्रिया चली,

लेकिन अंततः राज्य सरकार द्वारा इसे मान्यता प्रदान नहीं की गई.

फिर क्यूं फैली भ्रामक खबर ?

प्राधिकरण का कहना है कि वह प्रस्ताव मात्र एक निजी हाउसिंग मॉडल था,

जिसे प्रधानमंत्री आवास योजना का स्वरूप देकर प्रस्तुत करने का प्रयास किया गया.

लेकिन शासन स्तर पर इसकी कोई स्वीकृति नहीं मिली.

इसके बावजूद हाल ही में कुछ मीडिया संस्थानों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह खबर प्रसारित की गई.

कि “ग्राम चालंग में प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर 500 करोड़ का घोटाला हुआ है”

Fake news of Rs 500 Crore scam in Uttarakhand

MDDA उपाध्यक्ष ने की अपील

एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने भी इस मामले पर स्पष्ट कहा कि “प्राधिकरण द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ग्राम चालंग क्षेत्र में कोई स्वीकृति प्रदान नहीं की गई है.

यह खबरें तथ्यों से परे हैं.

हम जनता से अपील करते हैं कि वे ऐसी भ्रामक खबरों पर विश्वास न करें.

एमडीडीए की ओर से सभी निर्माण योजनाएं नियमानुसार और पारदर्शिता के साथ संचालित की जाती हैं”.

एमडीडीए ने यह भी दोहराया कि समाचार पत्रों व चैनलों में छपी/चलाई गई खबरें सिर्फ अफवाह हैं.

और इनका वास्तविकता से कोई लेना-देना नहीं है.

प्राधिकरण ने लोगों से अपील की है कि बिना प्रमाण वाली ऐसी खबरों पर ध्यान न दें.

और सही जानकारी के लिए सीधे प्राधिकरण से संपर्क करें.

Fake news of Rs 500 Crore scam in Uttarakhand

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!