Dehradun

डोईवाला के केशवपुरी से 40 वर्षीय महिला लापता

40-year-old woman missing from Keshavpuri in Doiwala

 

देहरादून,16 अगस्त 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला के केशवपुरी बस्ती से 40 वर्षीय एक महिला लापता हो गयी है जिसके परिजन लगातार खोजबीन में लगे हुये हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार डोईवाला की केशवपुरी बस्ती में तौल कांटे से कुछ दुरी पर पप्पू नाम का व्यक्ति रहता है.

वह एक छोटा हाथी लोडर वाहन का ड्राइवर है.

पप्पू का कहना है कि उसकी पत्नी उषा बीती 13 अगस्त से लापता चल रही है.

पप्पू ने बताया कि उसकी पत्नी उषा 13 अगस्त की सुबह अपने बच्चों से बैंक जाने को कह कर गयी थी.

जिसके बाद से वह घर नही लौटी है.

पप्पू और उषा के 4 बेटी और 1 बेटा है.

परिजनों का कहना है कि उनके द्वारा खोजबीन की गयी लेकिन कुछ पता नही चल पाया है.

इस संबंध में थाना डोईवाला को सूचना कर दी गयी है.

लापता उषा के बारे में उसके पति पप्पू को 8630857222 पर सूचना दे सकते हैं.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!