
Dehradun :
चीनी मिल का सिक्योरिटी गार्ड सस्पेंड
प्राप्त जानकारी के अनुसार डोईवाला चीनी मिल के एक सिक्योरिटी गार्ड को ड्यूटी में लापरवाही के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है
जानकारी के अनुसार सिक्योरिटी इंचार्ज द्वारा मिल प्रशासन को बताया गया कि मेल कारखाने में मशीनरी खुली पड़ी हुई है और मदन मोहन बिजल्वाण बिना अवकाश स्वीकृत कराए 7 मई 2023 से अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित है
यह भी बताया गया कि मदन मोहन अक्सर बिना ड्यूटी के चीनी मिल में अक्सर घूमते रहते हैं और मिल प्रबंधन के खिलाफ कर्मचारियों को भड़काने का प्रयास करते हैं
इन्हें मौखिक रूप से पहले भी कई बार अनावश्यक आने जाने के लिए मना किया गया लेकिन इनके आचरण में कोई सुधार नहीं लाया गया
इन आरोपों के चलते सिक्योरिटी गार्ड मदन मोहन बिजल्वाण को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है
दूधली में मिलेट्स ऑफ द ईयर प्रोग्राम
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कृषि संकाय विभाग द्वारा गोद लिए हुए गांव दूधली में मिलेट्स ऑफ द ईयर 2023 कार्यक्रम किया गया
कार्यक्रम में कृषि विभाग की डीन प्रियंका बनकोटी द्वारा मोटे अनाजों के बारे में जानकारी दी गई की किस तरह किसान ज्वार बाजरा और रागी द्वारा किस तरह किसान अपनी आय को बढ़ा सकते हैं
केंद्र और राज्य सरकारें भी मोटे अनाजों कि और किसानों का ध्यान केंद्रित कर रही हैं
भाजपा मंडल महामंत्री मंगल सिंह रौथाण द्वारा किसानों को मोटे अनाज के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई
इस अवसर पर दूधली ग्राम प्रधान श्याम सिंह धामी, ललित पंत, श्रवण प्रधान, पवन लोधी ,अजय रावत ,राजेश गुरुंग ,नवीन पांडे ,प्रताप सिंह, राधेश्याम आदि गणमान्य व्यक्ति और किसान मौजूद रहे
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
उत्तराखंड से केवल एकमात्र ग्राम प्रधान का चयन
ग्राम सभा मे सरहानीय कार्य करने पर राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एंव पंचायती राज विभाग द्वारा रानीपोखरी के ग्राम प्रधान सुधीर रतूड़ी का मार्ग दर्शक पंचायत प्रतिनिधि चयन होने पर परवादून कांग्रेस ने उनका स्वागत किया.
परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि उत्तराखंड से मात्र एक ग्राम प्रधान व पूरे भारत से कुल 14 प्रधानों का चयन किया गया है ।
डोईवाला क्षेत्र के लिए यह बड़ी उपलब्धि है ।
राष्ट्रीय ग्रामीण विकास पंचायती राज हैदराबाद केंद्र सरकार की और से पूरे भारत में सरहानीय कार्य करने वाली 14 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों का चयन किया गया है ।
जिसमें डोईवाला ब्लॉक की रानीपोखरी ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान सुधीर रतूडी का भी चयन हुआ है । जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर है
माजरी मे 45 सरपंचों का हुआ स्वागत
जम्मू कश्मीर से ग्राम पंचायतो का 45 सरपंचों का प्रतिनिधिमंडल आज ग्राम पंचायत माजरी ग्रांट मे पहुंचा
जहां पर गांव की स्वयं सहायता समूह व ग्राम संगठन की महिलाओ के द्वारा गढवाल की पारंपरिक संस्कृति वेशभूषा के साथ फूल-मालाओ के साथ सभी अतिथिगणो का स्वागत किया गया ।
आये हुए सभी लोगो के द्वारा अपनी अपनी पंचायतो मे किये गये कार्यो को साझा किया
माजरी ग्रांट प्रधान अनिल पाल के द्वारा भी अपनी पंचायत मे किये गये विकास कार्यों को गांव मे जाकर भ्रमण केदौरान दिखाया गया
ग्राम प्रधान अनिल पाल ने बताया कि कूडे से किस प्रकार छटाई करके टायल्स बनती है जैविक खाद कैसे बनती है
जम्मू-कश्मीर से आये हुए सभी प्रतिनिधियों ने देखे गए सभी कार्यो की काफी सराहना की
उन्होंने अपनी पंचायतो मे भी इसी तरह के कार्य अपनाने की बात कही
जम्मू कश्मीर से ये रहे उपस्थित
जम्मू से आए नोडल अधिकारी का नाम ओम प्रकाश
जम्मू से आए जनप्रतिनिधि प्रधान प्रतिनिधि मंडल बलकार सिंह, भाग सिंह ,अनुराधा, किरण कुमारी ,संतोष कुमारी
डोईवाला माजरी से ये रहे उपस्थित
माजरी ग्रांट ग्राम प्रधान अनिल पाल ,ग्रामवासी गगनदीप सिंह ,सुखविंदर सिंह, हिम्मत सिंह ,शैलेश कुमार , स्वयं सहायता समूह की महिलाएं सुधारानी ,रेनू चौधरी, मीनू ,रीना ,पूनम ,नीलम देवी ,आरती ,सीमा धामी ,लक्ष्मी ,दीपाली , शिवानी