DehradunNationalPoliticsUttarakhand

4 December Traffic Plan : 4 दिसंबर को यह रहेगा “ट्रैफिक प्लान” ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देहरादून में है जनसभा

4 December Traffic Plan

VVIP सुरक्षा के दृष्टिगत 4 दिसंबर को देहरादून में विशेष ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसलिए प्रशासन के द्वारा इसे अग्रिम जारी कर दिया गया है जिससे जनता ट्रैफिक प्लान के अनुरूप अपना सफर तय करे 

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह

देहरादून :

डायवर्जन प्लान सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक लागू रहेगा तथा कार्यक्रम स्थल पर सीसीटीवी कैमरा व सर्विलांस के माध्यम से भी आने वाले लोगों पर पैनी नजर रखी जाएगी

प्रधानमंत्री, भारत सरकार के जनपद देहरादून भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत यातायात प्लान निम्नवत रहेगा

जीरो जोन व्यवस्था Zero Zone Area

• परेड ग्राउण्ड के चारों ओर (कनक चौक, लैन्सडाउन चौक, कॉन्वेन्ट जीसस एण्ड मेरी चौक, रोजगार तिराहा, डूंगा हाउस तिराहा, पम्प हाउस तिराहा) सभी प्रकार के वाहनों के लिये जीरो जोन रहेगा ।

• परेड ग्राउण्ड के चारों ओर किसी भी प्रकार की रेहड़ी-ठेली आदि नहीं लगेगी

4 December Traffic Plan

• सर्वे चौक से कोई भी वाहन परेड ग्राउण्ड की ओर नहीं जायेगा, बल्कि आराघर /बेनी बाजार की ओर भेजा जायेगा ।

• बुद्धा चौक व दर्शनलाल चौक से कोई भी वाहन परेड ग्राउण्ड की ओर नहीं जायेगा बल्कि घण्टाघर / तहसील चौक की ओर भेजा जायेगा ।

• ओरिएन्ट चौक और पेसिफिक तिराहा से कोई भी वाहन परेड ग्राउण्ड की ओर नहीं जायेगा बल्कि घण्टाघर / दिलाराम चौक की ओर जा सकेगा ।

जनसभा में सम्मिलित होने वाले वाहनों के लिए रुट / पार्किंग व्यवस्था

1. ऋषिकेश, टिहरी, थानो, रायपुर से आने वाले वाहन सहस्त्रधारा चौक तक आ सकेगें। यहां सवारी उतारने के पश्चात सहस्त्रधारा क्रासिंग से थाना रायपुर से पूर्व नानकसर गुरूद्वारे के पास स्थित ग्राउण्ड में वाहनों को पार्क किया जायेगा ।

2. हरिद्वार की ओर से आने वाले वाहनों को रिस्पना पुल से धर्मपुर चौक से बन्नू स्कूल ग्राउण्ड / गुरु नानक इण्टर कॉलेज ग्राउण्ड में पार्क करवाया जायेगा। पार्किंग भर जाने की स्थिति में बसों को रिंग रोड न्यू बीजेपी कार्यालय ग्राउण्ड में पार्क कराया जायेगा 4 December Traffic Plan

3. चकराता, विकासनगर से आने वाले वाहन (बस) सवारियों को बिन्दाल पुल पर उतारकर “द दून स्कूल” के सामने खाली भूमि पर बसों को पार्क करवाया जायेगा ।

साथ ही छोटे वाहन (मैक्सी / पिकअप / यूटीलिटी) से आने वाले वाहनों को बिन्दाल चौक से दाहिने मुड़ते हुए तिलक रोड स्थित नगर स्वास्थ्य केन्द्र/पूर्व कार्यालय HNBGU के निकट मैदान में पार्क करेंगे । उक्त पार्किंग भर जाने की स्थिति में बसों को महिन्द्रा ग्राउण्ड, ओ0एन0जी0सी0 ग्राउण्ड कौलागढ़ चौक में पार्क किया जायेगा ।

4. रूड़की एवं सहारनपुर से आई0एस0बी0टी0 की ओर आने वाली बसों को सहारनपुर चौक पर रोका जायेगा । उक्त सभी बसें हिन्दू नेशनल इण्टर कॉलेज, लक्ष्मण चौक पर पार्क की जायेंगी ।

5. मसूरी की ओर से आने वाले वाहन सवारियों को दिलाराम चौक पर उतारकर न्यू कैण्ट रोड़ स्थित सर्वे ऑफ इंडिया हाथीबड़कला के मैदान में पार्क करेंगे 4 December Traffic Plan

6. मा0 सांसद / मंत्रीगण / विधायकगण / वीआईपी के वाहनों की एन्ट्री सर्वे चौक से होगी एवं पार्किंग रेंजर्स ग्राउण्ड में की जायेगी।

7. समस्त पास धारक (जिला प्रशासन की सूची अनुसार) वाहनों की पार्किंग रेंजर्स ग्राउण्ड में की जायेगी जिस हेतु सम्बन्धित पासधारकों के वाहन घण्टाघर-दर्शनलाल चौक होकर सेंट थॉमस स्कूल के सामने गेट से लेफ्ट टर्न होकर पार्क करेंगे ।

अन्य पार्किंग स्थल

• मंगला देवी पार्किंग
• पुराना बस अड्डा
• श्रीनिवास वैडिंग प्वाईंट
• लार्ड वेंकटेश्वर वैडिंग प्वाईंट

विक्रमों के लिये रुट / डायवर्जन व्यवस्था

 02 नम्बर रूट (रायपुर रूट) के समस्त विक्रम सहस्त्रधारा क्रासिंग से वापस कर दिये जायेंगे ।
 03 नम्बर रूट (धर्मपुर रूट) के समस्त विक्रम धर्मपुर चौक से आराघर टी जंक्शन से वापस रिस्पना की ओर भेजे जायेंगे ।

 05/08 नम्बर रूट (आई0एस0बी0टी रूट) के समस्त विक्रम वाहन रेलवे गेट से वापस कर दिये जायेंगे ।
 प्रेमनगर रूट के समस्त विक्रम प्रभात कट से वापस कर दिये जायेंगे ।
 01 नम्बर रूट ( राजपुर रोड़ ) के समस्त विक्रम बहल चौक से यू-टर्न लेकर वापस होंगे 4 December Traffic Plan

सिटी बसों के लिये रुट / डायवर्जन व्यवस्था

 आई.एस.बी.टी. से राजपुर जाने वाली सिटी बसें बल्लूपुर कैण्ट होते हुए दिलाराम चौक से राजपुर की ओर जा सकेंगी ।

 प्रेमनगर से रायपुर जाने वाली सिटी बसें बल्लूपुर कैण्ट होते हुए दिलाराम – कैनाल रोड – आई.टी.पार्क – सहस्त्रधारा क्रासिंग से रायपुर की ओर जा सकेंगी ।

 रायपुर रोड से प्रेमनगर जाने वाली सिटी बसें सहस्त्रधारा क्रॉसिंग – आई.टी.पार्क – कैनाल रोड – दिलाराम– न्यू कैंट रोड़ –बल्लूपुर चौक से प्रेमनगर जा सकेंगी ।

 डोईवाला से देहरादून आने वाली सिटी बसें रिस्पना पुल – आई0एस0बी0टी0 – सहारनपुर चौक – प्रिन्स चौक से वापस डोईवाला की ओर जा सकेंगी ।

 रायपुर से गुल्लर घाटी जाने वाली सिटी बसें रायपुर – आई0एस0बी0टी0– रिस्पना-गुल्लर घाटी की ओर जा सकेंगी ।

मुख्य बैरियर / डायवर्जन प्वाइंट

कार्यक्रम स्थल में सम्मिलित होने के लिये बाहर से आने वाले वाहनों को निम्न बैरियर प्वाइंट्स से आगे प्रवेश नही दिया जायेगाः-

1. बहल चौक
2. धर्मपुर चौक
3. बिन्दाल पुल तिराहा
4. सहारनपुर चौक
5. सहस्त्रधारा क्रासिंग 4 December Traffic Plan

नोटः दिनांक 04/12/2021 को प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले सभी परीक्षार्थी पूर्व में निर्धारित समय से न्यूनतम 02 घण्टे पूर्व परीक्षा केन्द्र हेतु निकलें ।आपातकालीन /आवश्यक सेवाओं / परीक्षा से सम्बन्धित वाहनों को रोका नहीं जायेगा

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!