CrimeDehradun

देहरादून में दिनदहाड़े फ्लैट में घुसकर 3 बदमाशों ने की लूट

3 miscreants broke into a flat in broad daylight in Dehradun and looted

 

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : बीते रोज देहरादून के पॉश इलाके में बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात Daylight loot in Dehradun को अंजाम दिया है

इस लूट की जानकारी होने पर देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह Senior Superintendent of Police,Ajay Singh खुद घटनास्थल पर पहुंचे

देहरादून पुलिस इस वारदात के खुलासे में जुट गयी है

कब और कहां हुई लूट ?

कल दोपहर देहरादून के पॉश इलाके बसंत विहार में लूट की वारदात हुई है

बसंत बिहार Basant Vihar के अनुराग चौक पर स्थित पर्ल हाइट के एक फ्लैट में यह वारदात हुई है

किसके साथ हुई लूट ?

जानकारी के अनुसार कल दोपहर 03 बदमाश पर्ल हाइट सोसाइटी के एक फ्लैट में घुस गये

यह फ्लैट विकास त्यागी नाम के व्यक्ति का था

तीनों बदमाशों ने विकास त्यागी को हथियारों के बल पर डरा-धमकाकर लूट की घटना को अंजाम दिया है

विकास त्यागी से बदमाशों ने 2 करोड़ की मांग की

पूर्व पार्टनर से लूट का कनेक्शन

इस वारदात की जानकारी मिलने पर एसएसपी देहरादून अजय सिंह मौके पर स्वयं पहुंचे

जानकारी करने पर ज्ञात हुआ की बदमाशों ने विकास त्यागी से 2 करोड़ की मांग करते हुए बतलाया कि

उन्हें विकास त्यागी के पूर्व पार्टनर राजीव अग्रवाल के द्वारा भेजा गया है

बदमाशों ने बताया कि विकास त्यागी ने राजीव अग्रवाल से 90 लाख रुपये लेने हैं

बदमाशों ने ली विकास त्यागी की सुपारी

पुलिस द्वारा इस मामले की छानबीन करने पर पता चला कि बदमाशों ने विकास त्यागी को इस मामले के बारे में कुछ अहम जानकारी दी है

बदमाशों ने बताया कि राजीव अग्रवाल ने उन्हें विकास त्यागी और उसके पुरे परिवार की जानकारी देते हुए उन्हें मारने के लिए 15 लाख की सुपारी दी है

बेटे और भाई को अपने साथ कार में ले गये

लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों बदमाश विकास त्यागी के बेटे और भाई को एक कार में बिठाकर अपने साथ ले गये

यह कार विकास त्यागी के पडोसी की थी

जो विकास त्यागी के बेटे ने पडोसी से मांगी थी

इस कार में तीनों बदमाश अपने साथ विकास त्यागी के बेटे और भाई को ले गए

बदमाशों ने लूट के बाद भागने में प्रयुक्त इस कार और विकास त्यागी के बेटे और भाई को मोहंड के जंगल में छोड़ दिया

जिसके बाद तीनों बदमाश वहां से फरार हो गये

पुलिस टीम रवाना

लूट की घटना के बाद एसएसपी ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद तत्काल अलग-अलग पुलिस टीम गठित की है

जिन्हें बदमाशों के संभावित ठिकानों के लिए रवाना किया गया है

विकास त्यागी ने इस लूट के बारे में राजीव अग्रवाल के खिलाफ थाना बसंत विहार में एफआईआर दर्ज करवायी है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!