
सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
“यूके तेज़ “न्यूज़ ग्रुप से जुड़े
व्हाट्सप्प करे 8077062107
देहरादून : कृषि मंत्री सुबोध उनियांल ने कहा कि प्रदेश के आर्गेनिक उत्पादों की मार्केटिंग के लिए
‘3 K आर्गेनिक उत्तराखण्ड आउटलेट’ स्थापित किए जाएंगे।
यहां 3 K (के) से तात्पर्य कृषि एवं कृषक कल्याण है।
अगले 2 वर्ष में 1300 आउटलेट बनाए जाने का लक्ष्य रखा गया है।
राज्य में किसानों को लाभकारी खेती के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
हरिद्वार में बहुत से किसानों ने गन्ने की खेती के स्थान लेमनग्रास की खेती शुरू की है।
उन्हें इसकी अच्छी कीमत भी मिल रही है।
एकीकृत फार्मिंग की कन्सेप्ट पर भी काम किया जा रहा है।