
बीती रात डोईवाला में रहने वाले एक अधिवक्ता के बेटे रोहन और उसके दोस्त पर
देहरादून में एक अंजान व्यक्ति के द्वारा फायर झोंक दिया गया.
जिसमें रोहन का दोस्त घायल हो गया है. जिसका देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है.
>मसूरी से देहरादून आते वक़्त हुई फायरिंग
>गाडी रोककर अंजान आदमी ने किये फायर
>रोहन के दोस्त को मारी गोली,हालत गंभीर
>मामूली सी वजह पर कर डाले पिस्तौल से फायर
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : डोईवाला के कुड़कावाला में रहने वाले एडवोकेट दिनेश लोधी के बेटे रोहन सिंह और उसके दोस्त अंश भाटिया पर बीती रात एक व्यक्ति के द्वारा फायरिंग की गयी जिसमें अंश भाटिया गंभीर रूप से घायल है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार डोईवाला के कुड़कावाला में रहने वाले दिनेश कुमार लोधी का बेटा रोहन कुमार देहरादून के किशन नगर चौक में रहने वाले अंश भाटिया का दोस्त है.कल रात 11:30 बजे रोहन कुमार अपने मित्र अंश भाटिया और अन्य दोस्तों के साथ मसूरी से किशन नगर चौक की ओर जा रहे थे इसी दौरान राजपुर के जोहड़ी अनारवाला के पास एक अज्ञात व्यक्ति ने उनकी गाडी रोक ली और उनसे गाली गलौच करते हुए उनके ऊपर पिस्तौल से फायर कर दिया.
जिसमें रोहन के दोस्त अंश भाटिया के एक गोली पैर के घुटने को छूती हुई चली गयी जबकि दूसरी गोली उसके पेट में लगी.
आनन-फानन में अंश भाटिया को मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
पिस्तौल सहित आरोपी हुआ गिरफ्तार
इस मामले के प्रकाश में आने पर राजपुर पुलिस के द्वारा एक मुकदमा दर्ज किया गया है.
पुलिस द्वारा इस मामले में सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर राजपुर पुलिस ने आरोपी हिमाशु गौड़ को पुरकुल रोड़ राजपुर से गिरफ्तार किया जिसके पास से घटना में इस्तेमाल की गयी पिस्तौल और कारतूस बरामद किये गये.
तो इसलिए चला दी गोली
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी हिमांशु गौड़ ने बताया कि वह अपने घर माजरा से मसूरी जा रहा था,अनार वाला जोहड़ी के पास सामने से आ रही अंश भाटिया की गाड़ी द्वारा पास न दिए जाने पर उसके द्वारा गाड़ी से उतर कर अंश भाटिया के साथ गाली गलौज करते हुए उन पर फायर कर दिया गया.
पुलिस टीम को 5000 रुपये का इनाम
एसएसपी देहरादून के द्वारा फायरिंग के आरोपी मूलचन्द इन्क्लेव माजरा, पटेलनगर निवासी 33 वर्षीय हिमांशु गौड़ को गिरफ्तार करने और उससे .32 बोर पिस्टल ,04 खोखा कारतूस,01 कारतूस जिन्दा बरामद करने पर 5000 रुपये बतौर इनाम दिये हैं.