ऐसा क्या देखा लच्छीवाला फ्लाईओवर पर एसडीएम डोईवाला ने कि मुर्गा,बकरा,मछली बेचने वालों की होगी जांच

Dehradun : उप जिलाधिकारी डोईवाला द्वारा लच्छीवाला फ्लाईओवर के रैंप में धंसाव की सूचना मिलने पर स्वयं मौका निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि लच्छीवाला फ्लाईओवर के पास बदबू आ रही है ।
इस संबंध में काम कर रहे श्रमिकों से पूछताछ करने पर पता चला कि मौके पर अज्ञात मीट एवं मछली विक्रेताओं द्वारा बकरा , मुर्गा ,मछली आदि के अवशेषों को सीमेंट के खाली बैगों में भरकर वहां पर फेंका गया है।
संभवत यह कार्य लंबे समय से किया जा रहा था जिस कारण मौके पर बदबू फैली हुई थी ।

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी द्वारा तत्काल मौके से ही अधिशासी अधिकारी नगर पालिका डोईवाला को इसकी सूचना दी तथा निर्देशित किया गया कि तत्काल मौके से अवशिष्ट कूड़ा कचरा को उठा लिया जाए ।
साथ ही निर्देशित किया गया है कि नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत सभी मीट एवं मछली विक्रेताओं के कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था का सत्यापन नायब तहसीलदार डोईवाला, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका डोईवाला तथा वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली डोईवाला की संयुक्त टीम से करने के उपरांत नियमानुसार कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
अधिशासी अधिकारी नगर पालिका डोईवाला द्वारा उप जिलाधिकारी डोईवाला को सूचना दी गई है कि उनके द्वारा मौके से अवशिष्ट पदार्थों के कूड़ा कचरा को संकलित कर उठा लिया गया है तथा भविष्य के लिए मौके पर निगरानी रखी जा रही है।
नगर पालिका द्वारा मौके पर कीटनाशकों का छिड़काव भी किया गया है