DehradunExclusiveHaridwarNationalPoliticsUttarakhand

Uttarakhand Election 2022 Lalkuwan : 56 लालकुआं विधानसभा से चुनाव जीत सकता है ये प्रत्याशी

Uttarakhand Election 2022 Lalkuwan

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 14 फरवरी 2022 को मतदान किया गया है जिसके नतीजे 10 मार्च 2022 को आने हैं.

यूके तेज के वरिष्ठ पत्रकार रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’ ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव का विश्लेषण किया है. जिसके आधार पर वो बताने जा रहे हैं संभावित प्रत्याशी जो इस सीट से इलेक्शन जीत सकता है. पेश है रिपोर्ट :-

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम

यूके तेज से जुड़ने के लिये

वाट्सएप्प करें 8077062107

रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

नैनीताल : Uttarakhand Election 2022 Lalkuwan

उत्तराखंड के नैनीताल जिले की एक विधानसभा लाल कुआं विधानसभा सीट है.

इसका क्रमांक 56 है यह एक अनारक्षित सीट है.

  उत्तराखंड राज्य में वर्ष 2008 के परिसीमन के बाद यह विधानसभा अस्तित्व में आयी.

वर्ष 2008 के परिसीमन के पूर्व यह क्षेत्र धारी विधानसभा में आता था सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के यहां से चुनाव लड़ने से यह उत्तराखंड की सबसे हॉट सीट में से एक बन गयी है.

Uttarakhand Election 2022 Lalkuwan

लालकुआं का चुनावी रिकॉर्ड

इस विधानसभा के पहली बार 2012 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार हरीश चंद्र दुर्गापाल चुनाव जीते जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नवीन चंद्र दुमका को हराया था

वर्ष 2012 हरीश चंद्र दुर्गापाल (निर्दलीय)
वर्ष 2017 नवीन चंद्र दुमका (बीजेपी)

2017 का चुनाव परिणाम

लाल कुआं विधानसभा सीट पर वर्ष 2017 के चुनाव में 54.81% वोट पड़े.

भारतीय जनता पार्टी के नवीन चंद्र दुमका को 44293 मत मिले जबकि कांग्रेस के हरीश चंद्र दुर्गापाल को 17185 वोट मिले

बीजेपी ने काटा नवीन चंद्र दुमका का टिकट

भारतीय जनता पार्टी के निवर्तमान विधायक नवीन चंद्र दुमका का पार्टी ने टिकट काट दिया है.

वह 2017 में सबसे अधिक मतों से चुनाव जीतने वाले उत्तराखंड के दूसरे विधायक बने नवीन चंद्र दुमका ने अपनी विधायक का 100% निधि खर्च की है.

वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी के करीबी बताए जाते हैं नवीन चंद्र दुमका का लाल कुआं क्षेत्र में भारी विरोध है जिसके चलते रायशुमारी में उनके नाम पर सहमति नहीं बन पाई हैं इसके साथ ही यहां एंटी इनकंबेंसी फैक्टर को भी महत्वपूर्ण मानते हुए बीजेपी ने पार्टी प्रत्याशी को बदलना ही उचित समझा है

Uttarakhand Election 2022 Lalkuwan

2022 का विधानसभा चुनाव

लालकुआं विधानसभा सीट पर कुल 13 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं.

कांग्रेस से हरीश रावत, बीजेपी से डॉक्टर मोहन सिंह बिष्ट, बहुजन समाज पार्टी से पृथ्वी पाल सिंह रावत, आम आदमी पार्टी से चंद्र शेखर पांडे ,कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया मार्क्सिस्ट लेनिनिस्ट लिबरेशन से बहादुर सिंह जंगी, समाजवादी पार्टी से मनोज पांडे और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया आठवले से राम सिंह चुनाव लड़ रहे हैं.

इनके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर कुंदन सिंह मेहता ,नवीन चंद्र पंत ,पवन कुमार चौहान ,यशपाल आर्य वीरेंद्र पुरी महाराज और संध्या डालाकोटी चुनाव लड़ रहे हैं.

बीजेपी प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट

भारतीय जनता पार्टी ने लाल कुआं विधानसभा सीट से बीजेपी के निवर्तमान विधायक नवीन चंद्र दुमका का टिकट काटते हुए मोहन सिंह बिष्ट को पार्टी प्रत्याशी बनाया है.

मोहन सिंह बिष्ट एक जमीन से जुड़े हुए नेता है

Uttarakhand Election 2022 Lalkuwan

भाजपा समर्थित सगे भाई को हराकर जीता चुनाव 

मोहन सिंह बिष्ट छात्र संघ के नेता रहे हैं मोहन सिंह बिष्ट पंचायत चुनाव में भाजपा से समर्थित अपने सगे भाई इंदर सिंह बिष्ट के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं उन्होंने इंदर सिंह बिष्ट को 12,000 से अधिक मतों के अंतर से हराया था.

बीजेपी ने उन्हें पार्टी से निष्कासित किया हुआ था. 

विधानसभा टिकट वितरण से कुछ दिन पहले ही मोहन सिंह बिष्ट ने दोबारा बीजेपी ज्वाइन की थी. खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मोहन सिंह बिष्ट को पार्टी में दोबारा जॉइनिंग करवाई थी पार्टी ने लाल कुआं सीट पर उन पर दांव खेला है.

कांग्रेस की खेमा बंदी को साधने में सफल हरीश रावत

लाल कुआं विधानसभा सीट पर कांग्रेस तीन खेमों में बंटी हुई नजर आती है.

यहां पहले कांग्रेस ने पूर्व विधायक हरीश चंद्र दुर्गापाल का टिकट काटकर ब्लॉक प्रमुख पूर्व संध्या डालाकोटी को अपना उम्मीदवार बनाया था लेकिन पार्टी ने एक बार फिर से टिकट बदलते हुये पूर्व सीएम हरीश रावत को टिकट दिया. 

संध्या डालाकोटी कांग्रेस से बगावत करके निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रही हैं.

संध्या डालाकोटी को मनाने के कांग्रेस पार्टी के तमाम प्रयास सफल नहीं हो पाए हैं मतदान से पूर्व सोशल मीडिया में संध्या डालाकोटी एक हॉस्पिटल में भर्ती भी दिखाई दी लेकिन उसके ठीक अगले दिन ही वह अपने चुनाव प्रचार में जनता के बीच में सक्रिय हो गई.

लालकुआं विधानसभा सीट से टिकट दिए नहीं जाने पर पूर्व विधायक हरीश चंद्र दुर्गापाल नाराज चल रहे थे.

हरीश चंद्र दुर्गापाल 2012 का चुनाव निर्दलीय जीतने के बाद उन्होंने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली थी. साल 2017 का विधानसभा चुनाव उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर ही लड़ा था अब 2022 में पार्टी से टिकट ना मिलने पर वह खफा चल रहे थे लेकिन कांग्रेस ने उन्हें मना लिया और उन्होंने खुलकर पार्टी प्रत्याशी हरीश रावत के समर्थन में काम किया है.

इस सीट से टिकट की आस लगाए हरेंद्र वोहरा भी नाराज चल रहे थे लेकिन कांग्रेस पार्टी ने हरेंद्र बोहरा को अपने पक्ष में करने के में सफलता हासिल की है.

बीजेपी का साथ मगर दिल से नही

लाल कुआं विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी संगठन अपनी पार्टी प्रत्याशी के साथ पूरी तरह से खड़ा दिखाई नहीं दे रहा है यहां पार्टी के लोग दिल से चुनाव लड़ते प्रतीत नहीं हो रहे हैं.

मात्र दिखावे के लिए ही वह अपना अपनी खानापूर्ति कर रहे हैं.

इस सीट से हेमंत द्विवेदी बीजेपी के दावेदार थे इसी प्रकार प्रदीप बिष्ट भी बीजेपी से दावेदार थे और निवर्तमान विधायक नवीन चंद्र दुमका भी यहां से दावेदार थे.

इसके मुकाबले यदि कांग्रेस की तुलना की जाए तो कांग्रेस के दावेदार हरेंद्र सिंह बोरा और पूर्व विधायक व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल दोनों मिलकर हरीश रावत को चुनाव लड़ा रहे हैं.

भाजपा को बागियों से खतरा

बीजेपी में बगावत कर पूर्व चेयरमैन पवन कुमार चौहान भी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. भाजपा के कईं कार्यकर्त्ता भी उनके साथ चुनाव में जुटे हुये रहे हैं.

इसी प्रकार भाजपा से बगावत करते हुये पूर्व सैनिक कुंदन सिंह मेहता भी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं.

मतदान प्रतिशत

56 लालकुआं विधानसभा में कुल 72.56 % मतदान हुआ.

लालकुआं विधानसभा के कुल 120392 मतदाता में से 87360 मतदाताओं ने अपने वोट डाले.
44453 पुरुष और 42525 महिलाओं ने मतदान किया पोस्टल बैलेट की संख्या 382 रही.
पुरुष मतदान 70.72 % रहा महिला मतदान 73.72 % रहा.

फाइनल रिपोर्ट

यूके तेज के रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’ के चुनाव विश्लेषण के अनुसार लालकुआं विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत चुनाव जीत सकते हैं.

Uttarakhand Election 2022 Lalkuwan

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!