DehradunHaridwarPoliticsUttarakhand

श्रीनगर में बोले पीएम मोदी डबल इंजन में रोक लगाने वाले कर रहे वायदे

आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पौड़ी जनपद के श्रीनगर पहुंचे जहां उन्होने जनसभा को संबोधित किया

विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद आज पहली दफा प्रधानमंत्री की भौतिक जनसभा थी

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज़ से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करे 8077062107
Priyanka Pratap Singh

देहरादून : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्रीनगर (गढ़वाल) में जनसभा के संबोधन में कहा कि वर्चुअल रूप से संवाद में भी मेरा मन उत्तराखंड में रहता था।

पिछले लोकसभा में मेरा खुद का चुनाव होने के बावजूद मुझे बाबा केदार ने बुलाया और मैं चला आया था।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, केदार धाम में पुनर्निर्माण कार्य 2017 मे शुरू किए, ज्यादातर पूरे हो चुके है।

पीएम ने कहा पांच साल में डबल इंजन सरकार ने इतना काम किया कि ब्रेक लगाने वालों को भी अब वही वादे करने पड़ रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा, कांग्रेस की सोच सत्ता के सुख तक सीमित, वे बलिदान और त्याग को नही समझ सकते। वन रैंक, वन पेंशन पर कांग्रेस ने झूठ बोला, भाजपा ने कर दिखाया।

पीएम मोदी ने कहा केंद्र और राज्य में कांग्रेस की सरकार थी, तब उत्तराखंड को डबल ब्रेक लगाकर पीछे धकेला गया।

कांग्रेस सिर्फ ब्रेक लगाना जानती है। 2014 में एक ब्रेक हटा केंद्र में भाजपा आई और 2017 में दूसरा ब्रेक हटा, उत्तराखंड में भी भाजपा आई।

डबल इंजन की सरकार आते ही उत्तराखंड तेजी से विकास की पटरी पर दौड़ने लगा।

प्रधानमंत्री ने कहा, भाजपा देहरादून में सैनिक सम्मान में सैन्य धाम बना रही है। उत्तराखंड में सदियों से चारधाम हैं, लेकिन अब पांचवा धाम भी है, सैन्य धाम

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा, जनरल रावत का फोटो लगाकर प्रचार कर रही कांग्रेस हमेशा सेना पर सवाल उठाती रही है।

पीएम ने कहा कांग्रेस ने सेना से सबूत मांगे। इन्होंने जनरल रावत को सीडीएस बनाने पर विरोध किया। उन्हें सड़क का गुंडा तक कहा। आज वोट के लिए जनरल रावत के नाम का सहारा ले रहे हैं।

कांग्रेस को जवाब देने की जिम्मेदारी उत्तराखंड के लोग की है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!