देहरादून के पटेलनगर में नाले में बही 17 वर्षीय युवती
17 year old girl washed away in drain in Patel Nagar, Dehradun
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देहरादून के पटेलनगर क्षेत्र में आज एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है । यहां के सत्तोवाली घाटी क्षेत्र में एक 17 वर्षीय युवती अपने घर के निकट स्थित नाले में बह गई है।
युवती की पहचान फिजा के रूप में हुई है, जो स्व. नहीम की पुत्री है और सत्तोवाली घाटी की निवासी है।
घटना के संबंध में युवती के परिजनों ने बताया कि फिजा अपने घर के पास नाले के किनारे नहा रही थी।
इस दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नाले के तेज बहाव में गिर गई।
सूचना मिलते ही थाना पटेलनगर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और स्टेट डिजास्टर रिलीफ फोर्स (SDRF) को भी सूचित किया गया।
वर्तमान में स्थानीय पुलिस और SDRF की टीमों द्वारा संयुक्त खोज अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस और प्रशासन युवती को सुरक्षित बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।
माना जा रहा है कि इस घटना के मद्देनजर क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा उपायों की समीक्षा की जाएगी और स्थानीय निवासियों को नाले के पास सावधानी बरतने की सलाह दी जाएगी।
यह मामला देहरादून के महंत इंद्रेश हॉस्पिटल के पास का बताया जा रहा है
लालपुल, पटेल नगर के पास एक युवती नदी के तेज बहाव में बह गई है
SDRF टीम द्वारा लाल पुल से लेकर भारूवाला, मोथरोवाला से लेकर दुधली तक सभी संभावित स्थानों पर गहन सर्च किया गया
परन्तु युवती का कुछ पता नही चल पाया।
कल प्रातः पुनः सर्चिंग अभियान चलाया जाएगा