CrimeDehradun

महिला से मिली 14.21 ग्राम अवैध स्मैक,डोईवाला पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे

देहरादून : ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की “ड्रग फ्री देवभूमि -2025” की मुहिम रंग ला रही है

जिसके चलते पूरे उत्तराखंड प्रदेश में पुलिस विभाग के द्वारा व्यापक तौर पर अभियान चलाया जा रहा है

इस अभियान के तहत ड्रग्स में लिप्त लोगों के प्रति लगातार कार्रवाई की जा रही है

डोईवाला पुलिस के द्वारा भी इस मामले में लगातार एक्शन लिया जा रहा है

डोईवाला पुलिस के द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों के साथ ही वाहन चेकिंग की गई

इस दौरान हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट डोईवाला से एक 44 वर्षीय महिला के पास से 14.21 ग्राम अवैध स्मैक पकड़ी गई है

पूछताछ करने पर इस महिला ने अपना नाम अनीसा पत्नी सरफराज बताया है

अनीसा ने पुलिस को बताया कि वह उधमसिंह नगर के जसपुर में वार्ड संख्या 13 नई बस्ती की रहने वाली है

अनीसा ने बताया कि वह स्मैक को उत्तर प्रदेश के बरेली से खरीद कर लाई थी

फिलहाल इस महिला के खिलाफ स्मैक तस्करी के आरोप में पुलिस विभाग ने कार्रवाई की है

इसे बरामद की गयी स्मैक को जब्त करते हुये संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है

पुलिस टीम में अपर उप निरीक्षक मनीष पवार ,महिला कांस्टेबल सोनी चौहान, कांस्टेबल नागरिक पुलिस दिनेश कुमार शामिल रहे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!