DehradunUttarakhand

उत्तराखंड में 12 पीसीएस और 6 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर

Transfer of 12 PCS and 6 IAS officers in Uttarakhand

देहरादून (रजनीश प्रताप सिंह तेज) : उत्तराखंड शासन में बीती रात प्रदेश के 12 पीसीएस (PCS) और 6 IAS अधिकारियों के विभागों में   फेर बदल किया है

उनका स्थानांतरण करते हुए तत्काल नहीं तैनाती पर आमद करने के आदेश जारी किए हैं किए गए तबादलों  में उत्तरकाशी के जिला अधिकारी का तबादला भी शामिल है

इन तबादलों में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण Mussoorie Dehradun Development Authority (MDDA) एमडीडीए के सचिव का तबादला भी शामिल है

डिप्टी कलेक्टर पौड़ी और डिप्टी कलेक्टर उधम सिंह नगर का भी स्थानांतरण कर दिया गया है

मुख्य विकास अधिकारी टिहरी और मुख्य विकास अधिकारी उधम सिंह नगर का भी स्थानांतरण किया गया है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!