Transfer of 12 PCS and 6 IAS officers in Uttarakhand
देहरादून (रजनीश प्रताप सिंह तेज) : उत्तराखंड शासन में बीती रात प्रदेश के 12 पीसीएस (PCS) और 6 IAS अधिकारियों के विभागों में फेर बदल किया है
उनका स्थानांतरण करते हुए तत्काल नहीं तैनाती पर आमद करने के आदेश जारी किए हैं किए गए तबादलों में उत्तरकाशी के जिला अधिकारी का तबादला भी शामिल है
इन तबादलों में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण Mussoorie Dehradun Development Authority (MDDA) एमडीडीए के सचिव का तबादला भी शामिल है
डिप्टी कलेक्टर पौड़ी और डिप्टी कलेक्टर उधम सिंह नगर का भी स्थानांतरण कर दिया गया है
मुख्य विकास अधिकारी टिहरी और मुख्य विकास अधिकारी उधम सिंह नगर का भी स्थानांतरण किया गया है