उत्तराखंड के बद्रीनाथ हाइवे पर टैम्पो ट्रैवलर दुर्घटना में 12 की मौत 14 घायल
12 killed, 14 injured in tempo traveler accident on Badrinath Highway in Uttarakhand
Rudraprayag ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद के बद्रीनाथ हाईवे पर रैतौली क्षेत्र के पास एक टेंपो ट्रैवलर वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गया
इस वाहन में 26 यात्री सवार थे जो चोपता-तुंगनाथ-चंद्रशिला ट्रिप पर घूमने यहां आये हुए थे
यह वाहन अनियंत्रित होकर मुख्य मार्ग से लगभग 500 मीटर नीचे खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
इस एक्सीडेंट में 10 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी जबकि 02 लोगों की उपचार के दौरान अस्पताल में मृत्यु हो गयी।
एक महिला गाड़ी से छिटककर लगभग 80 मीटर नीचे झाड़ियों में अटकी हुई थी जिसे एसडीआरएफ टीम के द्वारा रेस्क्यू किया गया है
एसडीआरएफ के द्वारा अत्यधिक विषम परिस्थितियों में कड़ी मशक्कत करते हुए स्थानीय पुलिस व लोगों के साथ मिलकर संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया
जिस दौरान 14 घायलों को रेस्क्यू कर एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल, रुद्रप्रयाग भिजवाया गया जहाँ से 07 गंभीर घायलों को हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश एयरलिफ्ट किया गया।
मुख्यमंत्री ने किया शोक व्यक्त
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद रुद्रप्रयाग में हुई वाहन दुर्घटना पर दुःख व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री ने इस दुर्घटना में दिवंगतों की आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। उन्होंने दुर्घटना में घायल हुए लोगों के स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की है।
स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं।
घायलों को नज़दीकी चिकित्सा केंद्र पर उपचार हेतु भेज दिया गया है। मुख्यमंत्री ने ज़िलाधिकारी रूद्रप्रयाग को इस घटना की जाँच के आदेश दिये हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयर लिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश लाया गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह सिंह धामी शनिवार शाम को एम्स ऋषिकेश जाकर रुद्रप्रयाग में हुई वाहन दुर्घटना में एयर लिफ्ट किए गए गंभीर घायलों का हालचाल जानेंगे।