DehradunUttarakhand

“भानियावाला-ऋषिकेश रोड” निर्माण के लिए 1036 करोड जारी,डॉ निशंक का किया क्षेत्रवासियों ने धन्यवाद

पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार लोकसभा सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उनके लोकसभा क्षेत्र मे बहुप्रतीक्षित भानियावाला ऋषिकेश रोड निर्माण के लिए 1036 करोड रुपए का बजट जारी कर दिया है.
वेब मीडिया के विश्वनसीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज

देहरादून : पिछले काफी समय से इस रोड को फोरलेन बनाने की मांग उठती चली आ रही थी जिसको देखते हुए सरकार ने विकास कार्य को आगे बढ़ाते हुए इस सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित कर बजट जारी कर दिया है ।

क्षेत्रवासियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने डॉ रमेश पोखरियाल निशंक सांसद हरिद्वार का धन्यवाद ज्ञापित किया है कि उनके इस अथक प्रयास के कारण आज यह संभव हो पाया है ।

भानियावाला से ऋषिकेश तक सड़क मार्ग संकरा होने के कारण अधिकतर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता था ।

सांसद प्रतिनिधि रविंद्र बेलवाल ने कहा कि जौलीग्रांट हवाई अड्डा तक आने के लिए यात्रियों को कई बार जाम में फंसने के कारण असुविधा होती थी और रानीपोखरी से ऋषिकेश के बीच जंगल मार्ग होने के कारण हाथियों के सड़क में आने से कई बार दुर्घटनाएं भी होती रहती थी ।

लेकिन अब इस राजमार्ग के बन जाने के बाद हाथी कॉरिडोर होने के कारण सड़क मार्ग को व्यवस्थित तरीके से बनाया जाएगा ।

धन्यवाद ज्ञापित करने वालों में जिला महामंत्री राजेन्द्र तड़ियाल मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, कोमल देवी , रीता नेगी , गोवर्धन मंमगाई, अंसुमं रतूड़ी , नितिन कोठारी , अनिल चौहान,प्रेम सिंह , बॉबी शर्मा , विशाल छेत्री, राजेंद्र उनियाल , नरेश मनवाल , रोहित बडोला, केदार रावत , अंकित काला , अनूप नेगी , राकेश गुप्ता, गणेश थपलियाल ,नीलम नेगी , प्रकाश कोठारी , सोनू गोयल राजेश भट्ट आदि ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!