DehradunUttarakhandVideo

बरसाती पानी के कटाव से डोईवाला में भरभराकर गिरे 02 मकान

02 houses collapsed in Doiwala due to rain water erosion

 

 

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : बरसाती पानी के तेज कटाव से डोईवाला के कुड़कावाला क्षेत्र में दो मकान भरभराकर पानी में गिर पड़े

जिससे उनमें रहने वाले दोनों व्यक्ति और उनका परिवार बेघर हो गये हैं

स्थानीय जनप्रतिनिधि अब्दुल कादिर ने प्रशासन से उचित मदद की मांग की है

कब और कहां की है घटना ?

यह घटना डोईवाला के मार्खम ग्रांट,वार्ड-15 कुड़कावाला नयी बस्ती की है

यहां एक मकान कल रात्रि गिरा जबकि दूसरा मकान आज सुबह पानी में गिर गया

निवर्तमान सभासद ने की मांग

वार्ड संख्या 15 के निवर्तमान सभासद अब्दुल कादिर ने प्रशासन से मानवीय आधार पर उचित मदद की मांग की है

उनका कहना है कि प्राकृतिक आपदा की मार से गरीब वर्ग सबसे अधिक प्रभावित होता है

ऐसे में उसकी मदद जरूर होनी चाहिए

सगे भाइयों के थे मकान

बरसाती पानी की भेंट चढ़ने वाले ये अलग-अलग दो मकान सगे भाइयों के थे

ये सुरेश चंद्र शर्मा के बेटे राहुल शर्मा और मुकुल शर्मा हैं

दोनों ही भाई मजदूरी-दिहाड़ी कर अपनी जिंदगी बसर करते हैं

बीते लगभग 25 सालों से रहने वाले इन भाइयों ने लगभग 5-6 साल पहले ये मकान बनाये थे

कल रात में ढह गया राहुल का घर

बीती रात राहुल शर्मा अपने परिवार के साथ घर में थे

बारिश की तेजी ने सुसवा को उफान पर ला दिया

नदी किनारे बसे राहुल के घर के निचले हिस्से में बरसाती पानी ने तेजी से कटान कर दिया

राहुल जैसे-तैसे अपने परिवार के साथ घर से बाहर निकला

रात के अंधेरे में ही उसका घर सुसवा नदी के पानी में जा समाया

सुबह 10 बजे ढह गया मुकुल का मकान

राहुल के भाई मुकुल का मकान बरसात के तेज पानी की जद में आ गया

सुबह 10 बजे घरवालों की आँखों के सामने पूरा मकान भरभराकर नदी में समा गया

बेघर हुये दोनों भाई

राहुल शर्मा के दो बेटे हैं जबकि मुकुल के 3 बेटियां हैं

इस घटना के बाद से इन दोनों परिवारों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है

जमीन के मालिकाना हक को लेकर पेंच फंसा है

इसलिए प्रशासन से भी कोई उम्मीद और आस नही है

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!