दिल्ली से शादी में शामिल होने जा रहे लोगों की कार पौड़ी में खाई में गिरी,3 व्यक्ति घायल
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : आज सुबह उत्तराखंड के पौड़ी में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई
इस कार में सवार व्यक्ति दिल्ली से एक शादी में शामिल होने के लिए पौड़ी गढ़वाल जा रहे थे
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह पौड़ी गढ़वाल के गुमखाल के पास एक कार अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी
एक वैगन आर कार संख्या DL3C BU 3488 में तीन लोग दिल्ली से पौड़ी एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे जिस दौरान गुमखाल से आगे एक मोड़ पर कार अनियंत्रित होने से यह हादसा हुआ है
इस दुर्घटना की सूचना मिलने पर राज्य आपदा प्रतिवादन बल की टुकड़ी आवश्यक उपकरणों के साथ तत्काल घटना स्थल पर पहुंची
रेस्क्यू टीम के द्वारा मौके पर पहुंचकर कार में सवार तीन व्यक्तियों को सफलतापूर्वक रेस्क्यू करते हुए मुख्य मार्ग तक पहुंचाया गया
जिसके बाद इन घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया
इसके उपरांत इन घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया है
घायलों का विवरण:-
1. विनोद शर्मा पुत्र श्री शांति लाल, निवासी- रामपानी, जिला- गाजियाबाद, उत्तरप्रदेश।
2. दीवान सिंह रावत पुत्र श्री पतम सिंह, निवासी- तरला एडा, पौड़ी।
3. अवतार सिंह रावत पुत्र श्री कृपाल सिंह, निवासी- पौड़ी।
SDRF रेस्क्यू टीम का विवरण:-
1. HC महावीर सिंह
2. CT मुकेश रावत
3. CT रमेश रावत
4. पेरामेडिक्स अनूप रावत
5. उपनल चालक मनदीप बर्थवाल