DehradunUttarakhand

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने किया डोईवाला में “कार सेवकों” का सम्मान

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : उत्तराखंड के शहरी विकास और वित्त मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने आज श्री राम मंदिर आंदोलन के दौरान संघर्ष करने वाले कार सेवकों को सम्मानित किया

आज सायं डोईवाला के हरज्ञानचदं विद्या मंदिर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका संचालन पूर्व राज्यमंत्री करण बोरा और विद्यालय के प्रधानाचार्य महेश गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से किया गया

कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि लगभग 500 वर्षों के इन्तजार के बाद अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान् श्री राम का एक भव्य मंदिर बनने जा रहा है उन्होंने कहा कि हजारों लाखों कार सेवकों ने जिस उत्साह के साथ प्रभु श्री राम के लिए संघर्ष किया वो अद्भुत अनुभव रहा

डॉ अग्रवाल ने कार सेवा को लेकर अपने अनुभव भी साझा करते हुए बताया कि किस प्रकार उन्हें जेल यात्रा भी करनी पड़ी
उन्होंने सभी राम भक्तों से आगामी 22 जनवरी को दीपोत्सव मनाने का आग्रह किया

पूर्व राज्यमंत्री करण बोरा ने कहा कि रामजन्म भूमि आंदोलन को खड़ा करने में सभी राम भक्तों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है वह स्वयं इस संघर्ष में शामिल रहे हैं

डॉ प्रेमचंद अग्रवाल का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि एक समय ऐसा भी आया कि इस आंदोलन को लेकर उनका पूरा परिवार गिरफ्तार होकर जेल चला गया

उन्होंने कहा कि एक गिलहरी की भांति जो संघर्ष कार सेवकों ने किया आज उसी का परिणाम है अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण

इन कार सेवकों को किया सम्मानित

काबीना मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने राम जन्मभूमि आंदोलन में जेल गये

फूल सिंह लोधी
भूप सिंह वर्मा
खेमचंद लोधी
मोहनलाल लोधी
करण बोरा
ओमप्रकाश काम्बोज
श्याम सिंह
देवपाल
अजय गुप्ता
संजय अगवाल
ताराचंद अग्रवाल
ईश्वर चंद अग्रवाल

कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल,पूर्व राज्यमंत्री करण बोरा,राष्ट्रीय स्वयं सेवक के जिला संचालक राजेंद्र बडोनी,भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र नेगी,नगर संघ चालक वीरेंद्र जिंदल,ताराचंद अग्रवाल,ईश्वर चंद अग्रवाल,राजेंद्र तड़ियाल,संजय अगवाल,इंद्रेश अरोड़ा,कामेश रावत,दरपान बोरा,ओमप्रकाश काम्बोज,फूल सिंह लोधी,अजय गुप्ता,प्रधानाचार्य महेश गुप्ता,संजीत पांडेय आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!