
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : इंडोनेशिया के जकार्ता में बीते रोज यानि 15 जनवरी 2024 को एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप 2024 में पुरूषों के स्टैंडर्ड पिस्टल स्पर्धा में भारत के योगेश सिंह ने स्वर्ण पदक जीता है।
इसके अलावा भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे उत्तराखंड के देहरादून के रहने वाले अमित कुमार 565 अंकों के साथ छठे स्थान पर रहे
जबकि ओम प्रकाश 553 अंकों के साथ बारहवे स्थान पर रहे
योगेश,अमित कुमार और ओम प्रकाश की भारतीय टीम को “टीम इवेंट” में गोल्ड मेडल भी मिला है
यह प्रतियोगिता इंडोनेशिया के जकार्ता में 5 जनवरी से 18 जनवरी 2024 तक चलेगी
अमित कुमार ने 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल स्पर्धा में 25m standard pistol men में अपना प्रदर्शन दिखाया है
अमित कुमार देहरादून के डोईवाला अंतर्गत भानियावाला निवासी हैं
वह वर्तमान में भारतीय सेना में सेवारत है
अमित कुमार के पिता संजय कुमार की भानियावाला में हिमालयन शूटिंग एकेडेमी है
संजय कुमार इस एकेडेमी में शूटिंग के प्रशिक्षणर्थियों को तराश रहे हैं
अपने बेटे की इस उपलब्धि पर संजय कुमार ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि निश्चित रूप से यह प्रेरणादायक और गर्व की अनुभूति के पल हैं
सीमित संसाधनों के बावजूद हमारे उत्तराखंड के बच्चे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चुनौतियों से दो-दो हाथ कर रहे हैं
पूर्व प्रधान और भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि अमित कुमार द्वारा एशियाई राइफल/पिस्टल चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करना बेहद गौरव की बात है
हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं श्री नेगी ने कहा कि ये तो अभी शुरुआत भर है
हम उनसे आगे और भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं
अमित कुमार के बेहतर प्रदर्शन पर निवर्तमान सभासद मनीष धीमान,डॉ गौरांग,हिमांशु राणा,पंकज शर्मा,गौरव मल्होत्रा,पूर्व मंडल अध्यक्ष मंदीप बजाज,पम्मी राज,रविंद्र बेलवाल,संदीप नेगी,प्रदीप नेगी,ईश्वर सिंह रौथाण,मनमोहन नौटियाल आदि ने अपनी शुभकामनायें प्रेषित की हैं