CrimeNational

Killed Fiancee Nitrogen Gas : बताया “चेहरे पर निखार आयेगा” और “नाइट्रोजन गैस” सूंघाकर की मंगेतर और पत्नी की हत्या

Killed Fiancee Nitrogen Gas

पंजाब के पटियाला से एक बेहद सनसनीखेज और हैरतअंगेज कत्ल का मामला सामने आया है

जिसमें एक व्यक्ति ने अपनी मंगेतर और गर्भवती पत्नी को

अलग-अलग समय पर एक ही तरीके से नाइट्रोजन गैस सूंघाकर मार डाला है

फिलहाल यह आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने इस पर रिपोर्ट प्रस्तुत की है

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107

Killed Fiancee Nitrogen Gas

Punjab : पंजाब के पटियाला में एक व्यक्ति पर अपनी पहली पत्नी और मंगेतर की हत्या का आरोप है

इस डबल मर्डर केस का सबसे महत्वपूर्ण पहलू है कत्ल का तरीका

इंडियन आर्मी के रिटायर्ड कर्नल का है बेटा

पंजाब के पटियाला का रहने वाला 40 वर्षीय नविंदरप्रीतपाल

भारतीय सेना से रिटायर्ड कर्नल का बेटा है

नविंदरप्रीतपाल पर आरोप है कि उसने बठिंडा की रहने वाली

28 वर्षीय अपनी मंगेतर चुपिंदरकौर और अपनी पहली पत्नी की हत्या की है

20 अक्टूबर 2021 को नविंदरप्रीतपाल की शादी चुपिन्दर कौर से होनी थी

लेकिन शादी से एक हफ्ते पहले ही उसकी हत्या कर दी गयी

Killed Fiancee Nitrogen Gas

नाइट्रोजन सूंघाकर की हत्या,बेड के नीचे लाश

चुपिंदरपाल कौर अपनी शादी की खरीदारी करने के लिये अपने

माता-पिता की आज्ञा लेकर 11 अक्टूबर 2021 को दो दिन के लिये

नविंदरप्रीतपाल के पास रहने आयी थी

इसी दौरान नविंदरप्रीतपाल ने उसे चेहरे पर निखार लाने के लिये

एक सिलिंडर से ऑक्सीजन सूंघने को कहा लेकिन उसने जानबूझकर

नाइट्रोजन सूंघाकर उसकी हत्या कर दी

जिसके बाद उसकी लाश को अपने बैडरूम में ही अपने बेड के नीचे गड्ढा खोदकर दफना दिया

उसके माता-पिता को बताया कि उनकी बेटी 14 अक्टूबर की आधी रात गुस्से में वहां से चली गयी है

पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर लाश बरामद कर ली है

Killed Fiancee Nitrogen Gas

प्रेग्नेंट फर्स्ट वाइफ का किया मर्डर

पटियाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एच एस भुल्लर ने पत्रकारों को

बताया कि नविंदरप्रीतपाल की फरवरी 2018 को संगरूर के

बिशनपुरा की रहने वाली सुखदीप कौर से शादी हुई थी

सुखदीप कौर ट्रिपल एमए क्वालिफाइड थी

19 सितम्बर 2021 को इसी तरीके से नाइट्रोजन सूंघाकर गर्भवती नविंदरप्रीतपाल की हत्या कर दी थी

तब उसने सुखदीप कौर के परिजनों को हार्ट अटैक से मौत बताकर समझा बुझा दिया था

Killed Fiancee Nitrogen Gas

रचाई थी एक ओर शादी

पुलिस ने जानकारी दी कि नविंदरप्रीतपाल ने संगरूर जिले के भवानीगढ़

की रहने वाली लखविंदर कौर नाम की एक महिला से भी शादी की थी

यह शादी उसने अक्टूबर 2018 में की थी

फ़िलहाल दोहरे हत्याकांड को लेकर पटियाला पुलिस को आरोपी

नविंदरप्रीतपाल की छह दिन की कस्टडी मिल गयी है

Killed Fiancee Nitrogen Gas

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!